24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

आपदा . जिले में कई घर क्षतिग्रस्त, बिजली गुल रहने से अंधेरे में दुमकावासी आंधी व बारिश से उपराजधानी में जन जीवन प्रभावित है. तेज आंधी में कई जगह पेड़ गये और जगह-जगह तार टूट गया. इस कारण पूरे जिले में ब्लैक आउट है. उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुमका […]

आपदा . जिले में कई घर क्षतिग्रस्त, बिजली गुल रहने से अंधेरे में दुमकावासी

आंधी व बारिश से उपराजधानी में जन जीवन प्रभावित है. तेज आंधी में कई जगह पेड़ गये और जगह-जगह तार टूट गया. इस कारण पूरे जिले में ब्लैक आउट है. उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दुमका : रविवार की देर शाम हुई आंधी-बारिश से उपराजधानी दुमका समेत जिले के अधिकांश प्रखंडों में बिजली गुल हो गयी है. घंटे भर तक तेज आंधी-बारिश से दर्जनों स्थानों पर वृक्ष गिर गये हैं तथा पोल-तार टूट गये हैं. आंधी से जगह-जगह तार टूटने से न सिर्फ 11000 बल्कि 33000 की लाइन बाधित हो गयी है.
दुमका शहर पिछले चार घंटे से अंधेरे में है. अधीक्षण अभियंता ई हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महारो सब ग्रिड से महुआडंगाल पावर सब स्टेशन को बिजली नहीं मिल रही है. बीच में कई जगह फाॅल्ट हुए हैं. शहर में भी जगह-जगह तार टूटने से विद्युत आपूर्ति बहाल होने में काफी वक्त लग सकता है.
जगह-जगह तार टूटे विद्युत पोल भी गिरा
प्रखंडों में भी ठप है बिजली
मिली जानकारी के मुताबिक काठीकुंड, जामा, मसलिया, नोनीहाट, रानीश्वर, सरैयाहाट, शिकारीपाड़ा जैसे प्रखंडों में भी बिजली नही है. पूरा ईलाका अंधेरे में पसरा हुआ है. मसलिया में बीते शनिवार शाम से ही बिजली की आपूर्ति ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें