दुमका : महिला कोषांग की बैठक महिला थाना दुमका में थाना प्रभारी पूनम टोप्पो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें चार मामलों की सुनवाई हुई, जबकि एक मामले के लिए पक्षकारों को न्यायालय जाने का परामर्श दिया गया. जिन मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निष्पादित किया गया, उसमें पथरगामा-गोड्डा के लोगाय गांव की स्वीटी सोरेन बनाम रानीश्वर के करमा गांव के सुजीत हेंब्रम, इंदिरानगर जरुवाडीह की सुशांति सोरेन व पोडैया के निकोलस मुर्मू, शिवपहाड़ की रंजना कुमारी एवं पोडैया के संतोष कुमार साह तथा मना कुमारी बनाम मनु राय व राजेश मिर्धा के मामले शामिल थे.
जबकि शिव सुंदरी रोड-कुम्हारपाड़ा के निशात अंजर बनाम धनबाद भूली के न्यू आजाद नगर के वसीम रजा उर्फ टिंकू के मामले में पक्षकारों को न्यायालय की शरण में जाने की सलाह दी गयी. अन्य दस मामलों में एक पक्ष के उपस्थित नहीं हो पाने से निर्णय नहीं लिया जा सका. बैठक में महिला थाना प्रभारी पूनम टोप्पो के अलावा अधिवक्ता किरण तिवारी, शिक्षिका नीलू मरांडी, समाजसेवी मनोज कुमार घोष व शैलेंद्र सिन्हा, एएसआइ विकास बास्की व पेमेली मडैया आदि मौजूद थे.