दुमका : चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के दुमका जिला कार्यकारिणी ने जिला परिषद के पूर्व सदस्य भागवत राउत की सरेआम हत्या पर क्षोभ जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोकसभा आयोजित की तथा दो मिनट का मौन रख संवेदना प्रकट की गयी. स्व राउत को एक बहादुर, ईमानदार एवं मृदुभाषी राजनेता व सामाजिक कार्यकर्ता बताया.
चैंबर के सदस्यों ने स्व राउत की हत्या नोनीहाट पेट्रोल पंप में दिन दहाड़े डकैती, मुख्य बाजार स्थित वी माॅर्ट में चोरी, अक्सर मोटरसाइकिलों की चोरी तथा राहगीरों से छिनतई की बढ़ती घटना पर भी चिंता जतायी तथा विधि-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया.