Advertisement
पप्पू, शिशुपाल व ठेकू राउत गिरफ्तार, आज जायेंगे जेल
दुमका : भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद् सदस्य भागवत राउत की हत्या के मामले में नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य आरोपी पप्पू राउत के अलावा उनके भाई शिशुपाल राउत एवं ठेकु उर्फ शंभु राउत शामिल है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इन्हें कोर्ट […]
दुमका : भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद् सदस्य भागवत राउत की हत्या के मामले में नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य आरोपी पप्पू राउत के अलावा उनके भाई शिशुपाल राउत एवं ठेकु उर्फ शंभु राउत शामिल है.
हालांकि समाचार लिखे जाने तक इन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया था. सुबह-सुबह करीब सात बजे पुलिस की जीप स्व भागवत राउत के ठीक बगल में रहने वाले शिशुपाल राउत के आवास पहुंची थी, जहां गेट खोलवाने पर घटना का नामजद आरोपी पप्पू राउत निकला.
तैयार होकर, हाथ में पानी की बोतल और गमछे के साथ निकले पप्पू राउत ने बाहर में खड़े कुछ पड़ोसियों के बीच जाकर घटना को लेकर खुद को निर्दोष बताया. कुछ क्षण बाद जीप में बिठाकर पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. जिस वक्त पप्पू राउत को गिरफ्तार करने गयी थी, उस वक्त ठेकु उर्फ शंभु राउत घर पर ही था. पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया.
पुलिस की शैली पर चरचा होने लगी, तब जाकर दुबारा पुलिस दुधानी-महुआडंगाल पहुंची तथा शिशुपाल और ठेकु राउत को भी गिरफ्तार किया. मुफस्सिल थाना में इन तीनों से पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ किये जाने की भी खबर है. इधर सीआईडी की रांची से आयी टीम भी स्थानीय पुलिस के सहयोग के लिए कैंप किये रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement