नोनीहाट : चंद्रदीप में बाबा बासुकिनाथ फ्यूल्स में हुई डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी ग्राहक बनकर आये थे. जिस तरीके से एक-एक कर उन्होंने कर्मियों से सारे पैसे लूट लिये. उनके मोबाइल छीने और फिर कर्मियों को कार्यालय के अंदर ही बंद कर भाग निकले, उससे यही कयास लगाया जा रहा है
कि इसे सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए गैंग ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी. सभी अपराधी 18 से 26 साल के ही थे. उनकी दो में से एक बाइक पल्सर थी. अब तक ऐसी आपराधिक घटनाओं में काले रंग के पल्सर के उपयोग भी सुर्खियों में आती रहीं हैं.