दुमका : पे-फिक्सेशन की बैठक कुलपति डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में अहम फैसला लेते हुए 265 शिक्षकेतर कर्मचारियों का पंचम एवं षष्ठम वेतनमान निर्धारित करते हुए अनुमोदित किया गया. हालांकि अंतिम मुहर सिंडिकेट की बैठक में ही लगनी है, फिर उसे सरकार को भेजा जाना है. इसके अलावा आज की बैठक में 5 शिक्षकों का 6वां वेतनमान निर्धारित किया गया.
25 कर्मियों के पंचम वेतनमान में विसंगतियां को दूर करते हुए 5वां एवं छठा वेतनमान के लिए अग्रसारित किया. वेतन निर्धारण के लिए कर्मियों की सूची तीन सदस्यीय टीम ने तैयार की थी. टीम में डीन मनोज कुमार सिन्हा, वित्त पदाधिकारी डॉ काशीनाथ झा एवं सहायक कुलसचिव राजकुमार झा शामिल थे. इनके ही प्रयास से लंबे अरसे से वेतनमान के लाभ से वंचित कर्मियों का मूल पद पर सामंजन करते हुए पे-फिक्सेशन कमेटी से अनुमोदन करा
सिंडिकेट की बैठक में पारित होने के लिए अग्रसारित किया गया. बैठक में कुलसचिव डॉ प्रसुन्न कुमार घोष के अलावा सहायक कुलसचिव इग्नेशियस मरांडी, सदस्य डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ गगन ठाकुर आदि उपस्थित थे.