पप्पू, ठेकु व शिशुपाल के गुंडों ने मार डाला : चिंता देवी
Advertisement
हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे दुमकावासी
पप्पू, ठेकु व शिशुपाल के गुंडों ने मार डाला : चिंता देवी दुमका : स्वर्गीय भागवत राउत की पत्नी और जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले पप्पू राउत, ठेकू राउत, शिशुपाल राउत तथा उनके गैंग के लड़कों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. चिंता देवी ने बताया […]
दुमका : स्वर्गीय भागवत राउत की पत्नी और जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले पप्पू राउत, ठेकू राउत, शिशुपाल राउत तथा उनके गैंग के लड़कों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. चिंता देवी ने बताया कि रात के वक्त जब गोली की आवाज उन्हें सुनाई पड़ी,
तो उन्होंने देखा कि पप्पू राउत, ठेक उर्फ शंभु राउत और शिशुपाल राउत तथा उसके गैंग के लड़के भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस वक्त वे यह नहीं समझ सकी कि उनके ही पति को गोली मारी गयी है. वे उस वक्त अंदर घुस गयी कि कहीं वे लोग उसे भी न मार दें. लेकिन जब लोगों की आवाज उन्होंने सुनी की भागवत राउत को गोली मार दी गयी, तब वे बाहर निकली. उन्होंने बताया कि सबने मिल कर उनके पति को मार डाला. वे सात-आठ लड़के थे. गोली मारने के बाद सभी भाग गये.
रिश्ते में भाई हैं पप्पू, शिशुपाल व ठेकु
पप्पू राउत, शिशुपाल राउत और शंभु उर्फ ठेकु राउत रिश्ते में भाई हैं. पप्पू राउत का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement