प्रमुख खबर// एक ही रात जिप सदस्य समेत तीन घरों में चोरी राजासिमरिया के अंतर्गत बदरामपुर ढाड़ी गांव की घटनालाखों की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफसोने, चांदी समेत नकदी व मोबाइल ले भागेप्रतिनिधि 4 नोनीहाटजरमुंडी थाना के राजासिमरिया पंचायत अंतर्गत बदरामपुर ढाड़ी गांव में गुरुवार की देर रात तीन घरों में चोरी हुई है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. चोरी की घटना को अज्ञात चोरों जिप सदस्य के घर पर भी अंजाम दिया है. चोरों ने दुमका जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 6 सदस्य जय प्रकाश मंडल के घर से 40 हजार रुपये नकद सहित हजारों के आभूषण की चोरी कर ली. जिस कमरा में गृह मालिक श्री मंडल सोये थे, उस कमरे के गोदरेज, आलमारी से जेवरात, नकदी, कपड़ा आदि उड़ा ले गये. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर चोर घर में प्रवेश किया. इसके अलावा एक अन्य घर के दीवार को काट कर घर में घुस गये और चांदी, नकदी, मोबाइल, कपड़ा, चावल, जमीन के कागजात आदि की चोरी कर ली. वहीं जाते-जाते चोरों ने तीसरे घर के बरामदे से एक बकरे को ले भागे. जबकि उस घर के सभी सदस्य बरामदे के बाहर ही सो रहे थे. इस घटना के शिकार हुए जिप सदस्य जय प्रकाश मंडल के अनुसार सैमसंग जे 7, 20 भर सोना,चांदी जेवरात, नकदी 1700 रुपये, जूता, कपड़े चुरा लिये. जबकि बलराम मंडल के घर से उसकी बेटी की शादी के लिए रखे नकदी 50,000 रुपये, 40 भर चांदी के जेवरात, नोकिया का मोबाइल,शादी के लिए खरीदे गये विशेष कपड़े तथा एक क्विंटल चावल की चोरी कर ली है. इधर शर्मा लायक ने चोरी हुए एक बकरे को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है. …………………………….फोटो 08 नोनीहाट 1, 2 व 31. घटना का शिकार बने जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल2. सामान निकालने के बाद खुला अलमारी व बिखरा पड़ा सामान3. दीवार में घुसने से पहले किये गये होल को दिखाते ग्रामीण……………………………….
BREAKING NEWS
?????? ???// ?? ?? ??? ??? ????? ???? ??? ???? ??? ????
प्रमुख खबर// एक ही रात जिप सदस्य समेत तीन घरों में चोरी राजासिमरिया के अंतर्गत बदरामपुर ढाड़ी गांव की घटनालाखों की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफसोने, चांदी समेत नकदी व मोबाइल ले भागेप्रतिनिधि 4 नोनीहाटजरमुंडी थाना के राजासिमरिया पंचायत अंतर्गत बदरामपुर ढाड़ी गांव में गुरुवार की देर रात तीन घरों में चोरी हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement