जन समस्याओं से जूझते ग्रामीण के पास सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है. न तो शिक्षा की ही व्यवस्था है और न ही पेयजल की.
रानीश्वर : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम शुक्रवार को सदर प्रखंड के रानीबहाल पंचायत अंतर्गत रानीबहाल चड़कडंगाल गांव में चलाया गया. यहां ग्रामीण प्रभात खबर के बैनर तले एकजुट हुए और टीम को गांव की समस्याओं से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में घोर समस्याएं व्याप्त हैं. दुमका प्रखंड के सबसे दूरी पर रानीबहाल पंचायत है़ इसलिए गांव के विकास के लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है़ प्रखंड मुख्यालय 35 किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार प्रखंड मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं. गांव में एक हाई स्कूल व एक मीडिल स्कूल है़
दोनों ही स्कूल में शिक्षकों की कमी है़ जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है़ गांव के बहुत सारे गरीब परिवार खाद्य सुरक्षा का लाभ पाने से भी वंचित रह गये हैं. नहर में इस साल पानी नहीं छोड़ी गई है. जिस कारण सिंचाई के अलावा गांव में पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है़
