28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????// ?????? ???-1 ???? 2015 ?? ????????? ??????? ?? ???? ??

कैम्पस// स्नातक खंड-1 सत्र 2015 के प्रायोगिक परीक्षा की तिथि तय प्रतिनिधि, दुमका स्नातक खंड-1 सत्र 2015 के आॅनर्स पत्रों तथा सब्सिडियरी-जेनरल के लिए प्रायोगिक परीक्षा के अलग-अलग कार्यक्रम तय किये गये हैं. एसपी कॉलेज के परीक्षा केंद्र में यह प्रायोगिक परीक्षाएं 10 बजे से प्रारंभ होगी. इसी परीक्षा केंद्र में महारो के संत जेवियर्स […]

कैम्पस// स्नातक खंड-1 सत्र 2015 के प्रायोगिक परीक्षा की तिथि तय प्रतिनिधि, दुमका स्नातक खंड-1 सत्र 2015 के आॅनर्स पत्रों तथा सब्सिडियरी-जेनरल के लिए प्रायोगिक परीक्षा के अलग-अलग कार्यक्रम तय किये गये हैं. एसपी कॉलेज के परीक्षा केंद्र में यह प्रायोगिक परीक्षाएं 10 बजे से प्रारंभ होगी. इसी परीक्षा केंद्र में महारो के संत जेवियर्स कॅलेज के भी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. इस आशय की जानकारी रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हसमत अली ने दी. उन्होंने बताया कि आॅनर्स के छात्रों के लिए केमिस्ट्री की परीक्षा 11 व 12 दिसंबर को, फिजिक्स की परीक्षा 12,12 व 14 दिसंबर को, बॉटनी की परीक्षा 15 व 16 दिसंबर को, ज्यूलोजी की परीक्षा 11 एवं 12 दिसंबर को, सायक्लोजी व संस्कृत की परीक्षा 12 दिसंबर को ली जायेगी. वहीं सब्सिडियरी-जेनरल की प्रायोगिक परीक्षाएं ज्यूलोजी की 14 को, केमिस्ट्री की 15,16,17,18,19 दिसंबर को, फिजिक्स की 16,17,18,19 दिसंबर को तथा बॉटनी की परीक्षा 17 एवं 18 दिसंबर को होगी. दिग्घी कैम्पस में न इंटरनेट, न फैक्सदुमका: सभी कॉलेजों को अब केवल ई-मेल से पत्राचार करने का आदेश देने वाले सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय की खुद ही सूचना-प्रौद्योगिकी के मामले में हालत बेहद खराब है. जिस जगह विश्वविद्यालय है, वहां न तो बीएसएनएल का तार ही बिछा हुआ है कि लैंडलाइन के माध्यम से ब्रॉडबैंड की सेवा का वह लाभ ले सके और न ही वैकल्पिक इंटरनेट के उतने मजबूत नेटवर्क ही हैं कि थ्री जी सेवाओं से ही काम चलाया जा सके. मानव संसाधन विकास विभाग, झारखंड सरकार को एक पत्र भेजने के लिए लिए विवि के अधिकारियों-कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी होती है. फैक्स तक भेजने के लिए उन्हें पुराना कैम्पस जाना पड़ता है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी संबंधित एक कार्यक्रम के जरिये इस विवि के पुराने कैम्पस को एनएमएफआईसीटी से जोड़ा गया था. पर दिग्घी कैम्पस में कोई कनेक्टिविटी ही नहीं मिल सकी है. बीएसएनएल से इस बावत पत्राचार किया गया, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. डीओ सुजीत सोरेन ने बताया कि अब आइटीआई से इस बावत प्राक्कलन मांगा गया है. टीचर्स क्वार्टर में शिफ्ट होगा परीक्षा विभाग !दुमका. एसकेएम विवि का परीक्षा विभाग भी जल्द ही दिग्घी कैम्पस के टीचर्स क्वार्टर के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जायेगा. विवि के एक पदाधिकारी ने इस बाबत उक्त भवन का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई करवाते हुए उस अनुरूप तैयार कराने को कहा, ताकि विभाग को यहां सही तरीके से शिफ्ट किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें