पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंद कुमार पर लाखों रुपया गबन का लगा आरोप कुंडहित . कुंडहित के पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंद कुमार के उपर विभाग के 50 लाख 7 हजार 511 रुपया राशि गबन का आरोप लगाया गया है. जिसमें 30,41,511 रुपया कंपा योजना, 19.660 रुपये मनरेगा योजना का बिना काम कराये ही हड़प लिया है. ये राशि इन्हें 2011-12 में कुंडहित वन क्षेत्र में कार्य कराने को दिया गया था. लेकिन कुंडहित वन क्षेत्र में इन्होंने एक भी काम नहीं कराया और सरकारी राशि को गबन कर दिया. जिस की जांच 26-5-11 को प्रधान महालेखाकर रांची के द्वारा की गयी थी. जांच के उपरांत सत्य पायी गयी. इनके विरुद्ध पूर्व डीएफओ राजीव कुमार राय ने कुंडहित थाना में मामला दर्ज कराया गया था. कुंडहित थाना कांड संख्या 32/15 दिनांक 14-4-15 को पूर्व डीएफओ राजीव कुमार राय के आवेदन पर मामला दर्ज की गयी थी. मालूम हो कि आनंद कुमार के कार्यकाल में रूपये खर्च करने को लेकर लेखा पुस्तिका में कोई भी राशि अंकित नहीं है. जिसके कारण विभाग ने राशि गबन करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.
BREAKING NEWS
????? ?? ??????? ????????? ???? ????? ?? ????? ????? ??? ?? ??? ????
पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंद कुमार पर लाखों रुपया गबन का लगा आरोप कुंडहित . कुंडहित के पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंद कुमार के उपर विभाग के 50 लाख 7 हजार 511 रुपया राशि गबन का आरोप लगाया गया है. जिसमें 30,41,511 रुपया कंपा योजना, 19.660 रुपये मनरेगा योजना का बिना काम कराये ही हड़प […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement