अफीम की खेती रोकने की पहल प्रतिनिधि , शिकारीपाड़ाप्रखंड में अफीम की खेती रोकने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने अपनी गति विधियां तेज कर दी है. इस क्रम में सोमवार को सीओ मोहनलाल मरांडी ने सभी सरदार व चौकीदारों को पत्र निर्गत कर आदेश दिया है कि वे अपने क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान अफीम की खेती को चिह्नित कर इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दें तथा अपने स्तर से पुर्व मे अफीम की खेती होने वाले क्षेत्रो के किसानों को पोस्ता या अफीम की खेती न करने के लिए प्रोत्साहित करें.वाहन चेकिंग अभियानशिकारीपाड़ा . सारसडंगाल हटिया से हो रही बाइक की चोरी की रोकथाम को लेकर पुलिस ने दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क पर कजलादहा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वाहन के कागजात आदि की जांच की गई. हेलमेट पहनने तथा सरसडंगाल हटिया में हटिया द्वारा बनाये गये स्टेंड में बाइक खड़ा करने का निर्देश दिया. जांच अभियान में एसआइ निस्तोर केरकेट्टा, एएसआइ रमेश एक्का, योगेश्वर उरांव तथा जिला पुलिस बल सम्मिलित थे.फोटो- 30 – शिकारीपाड़ा -1108 दीप प्रज्वलित कर की शिव चर्चाप्रतिनिधि , शिकारीपाड़ात्रिलोकीनाथ शिव मंदिर शिकारीपाड़ा मे शिव चर्चा आयोजित की गई .जिसमे मीना देवी ने शिव के गुरू स्वरूप की चर्चा करते हुए कहा कि गुरुओ के गुरू आदि गुरू शिव आज भी गुरु है शिव गुरु के समक्ष कोई जाति व धर्म की बंधन नही है कोई भी व्यक्ति तीन सुत्र की अनुशरण कर शिव शिष्य बन सकते है .शिव चर्चा के दौरान शिव लिंग के चारो ओर 108 दीप प्रज्वलित कर भजन कीर्तन की गई .इस अवसर पर जागेश्वरी देवी ,वर्षा कुमारी , मेघा कुमारी मंजू देवी , भानुप्रिया ,उषा देवी , प्रतिमा देवी सिंधु देवी आदि सामिल थे फोटो – 30- शिकारीपाड़ा -2
???? ?? ???? ????? ?? ???
अफीम की खेती रोकने की पहल प्रतिनिधि , शिकारीपाड़ाप्रखंड में अफीम की खेती रोकने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने अपनी गति विधियां तेज कर दी है. इस क्रम में सोमवार को सीओ मोहनलाल मरांडी ने सभी सरदार व चौकीदारों को पत्र निर्गत कर आदेश दिया है कि वे अपने क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान अफीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement