21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?????? ?????? ?? ?????? ?? ???? ????

सतीश स्मृति सम्मान की तैयारी को लेकर बैठक 29 जनवरी को दुमका में होगा समारोह का आयोजनउत्कृष्ट साहित्यिक कृतियों के लिए साहित्यकार होंगे सम्मानित30 दिसंबर तक रचनायें भेजी जा सकेंगी सतीश स्मृति मंच को…………..संवाददाता, दुमकासतीश स्मृति मंच के तत्वावधान में 29 जनवरी को सतीश स्मृति सम्मान समारोह सह काव्यांजलि की तैयारी को लेकर एक बैठक […]

सतीश स्मृति सम्मान की तैयारी को लेकर बैठक 29 जनवरी को दुमका में होगा समारोह का आयोजनउत्कृष्ट साहित्यिक कृतियों के लिए साहित्यकार होंगे सम्मानित30 दिसंबर तक रचनायें भेजी जा सकेंगी सतीश स्मृति मंच को…………..संवाददाता, दुमकासतीश स्मृति मंच के तत्वावधान में 29 जनवरी को सतीश स्मृति सम्मान समारोह सह काव्यांजलि की तैयारी को लेकर एक बैठक क्वार्टर पाड़ा में सतीश चौरा में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजीव नयन तिवारी ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि उक्त सम्मेलन में झारखंड सहित अंग क्षेत्र के अधिक से अधिक साहित्यकारों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की आवश्यकता है.मंच के सचिव कुंदन कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम के बावत साहित्यकारों से पत्रचार आरंभ कर दिया गया है तथा उनसे उनकी साहित्यिक रचनायें एवं पुस्तक सतीश स्मृति सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कई एक रचनायें एवं पुस्तक प्राप्त होने की सूचना भी सदस्यों को दी. उन्होने कहा कि जितनी भी रचनायें समय सीमा 30 दिसंबर तक आयेंगी, उन्हें विद्वान निर्णायकों के समक्ष प्रस्तु कर किन्ही एक साहित्यकार को पुरस्कार के लिए नामित किया जायेगा. बैठक में अशोक सिंह, अमरेंद्र सुमन, विद्यापति झा, गौरकांत झा, पवन कुमार झा, अमित कुमार आदि ने भी अपने अपने सुझाव उक्त कार्यक्रम के लिए रखा. पिछले सात साल से सतीश बाबू की स्मृति में यह कार्यक्रम लगातार आयोजित होता रहा है…………..30 दुमका 01…………सतीश स्मृति मंच की बैठक में मौजूद सदस्यगण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें