28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????? ?? ???? ????????? ???

पांच दिनों से शहरी जलापूर्ति बंदफोटोजामजलमिनारफोटो: 28 जाम 35 जलमिनारप्रतिनिधि, मिहिजाममहज बिजली नहीं रहने के कारण पिछले पांच दिनों से शहरी जलापूर्ति बंद है. जबकि बिजली विभाग के जेई अमित भगत के अनुसार पानी सप्लाई के लिए पर्याप्त बिजली मुहैया करायी जा रही है. अब सवाल यह उठता है कि जब विभाग बिजली मुहैया करा […]

पांच दिनों से शहरी जलापूर्ति बंदफोटोजामजलमिनारफोटो: 28 जाम 35 जलमिनारप्रतिनिधि, मिहिजाममहज बिजली नहीं रहने के कारण पिछले पांच दिनों से शहरी जलापूर्ति बंद है. जबकि बिजली विभाग के जेई अमित भगत के अनुसार पानी सप्लाई के लिए पर्याप्त बिजली मुहैया करायी जा रही है. अब सवाल यह उठता है कि जब विभाग बिजली मुहैया करा रही है तो फिर पेयजलापूर्ति क्यों नहीं हो रही. जबकि इस जलापूर्ति योजना से पूरे शहर के लोग लाभान्वित नहीं हो रहे हैं, आधे लोगों को ही पानी मिल रहा है. वो भी बंद है. जामताड़ा एसडीओ सह ईओ मिहिजाम नविन कुमार का कहना है कि बिजली की समस्या है इसलिए पानी सप्लाई में दक्कित है. एक दो दिन में ठीक हो जायेगा. स्वच्छ पानी पीने के लिए लोगों को डब्बा बंद मिनरल वाटर गैलेन का सहारा लेना पड़ रहा है. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत अजय नदी के भूगर्भ से पंप द्वारा पानी फिल्टर कर लोगों को पिलाने की योजना अभी भी पूरी तरह धरातल पर नहीं उतर पायी है. जबकि योजना को शुरू हुए पांच वर्ष हो गये. प्राक्कलित राशि साल दर साल बढ़ती जा रही है. शहर का एक हिस्सा अभी पानी की आस में सूखा है. इसके बाद भी एक हिस्से को शुरु किये गये पानी की योजना आये दिन किसी न किसी बहाने अव्यवस्थित रहती है. विगत बोर्ड की बैठकों में रोजाना तीन टाइम वाटर सप्लाई करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन फिलहाल एक वक्त भी पानी मिल जाय तो राम ही मालिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें