दिसंबर में ही चालू होगा हंसडीहा का बंद पड़ा दुग्ध शीतक केंद्र मेघा के यूनिट हेड केबी प्रताप ने दी जानकारी70 गांवों के 500 किसान को मिलेगा केंद्र का लाभ संचालन को लेकर दुमका जिले में 19 समिति बनायी गयी प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा क्षेत्र के बनियारा गांव में सरकार द्वारा स्थापित दुग्ध शीतक केन्द्र को जल्द चालू किये जाने की तैयारी की जा रही है. यह केंद्र लंबे समय से बंद पड़ा था, जिसे दिसंबर में चालू करने को लेकर तैयारी जोरों पर है. वर्ष 2009 में झारखंड डेयरी प्रोजेक्ट के लागू होने पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से इसके लिए पहल की गई थी. इस बारे में मेघा के यूनिट हेड केबी प्रताप ने बताया कि दिसंबर में यह संयंत्र कार्य करने लगेगा. इस बार केंद्र में ज्यादा बेहतर कार्य के लिए नयी टेक्नोलॉजी की मशीन लगायी गयी है. इसके अलावा पुराने जर्जर भवन की भी मरम्मत करायी गई है. सरकार द्वारा अधिकृत करने के बाद चिलींग प्लांट का पुराने बिजली बील का बकाया रकम गव्य विभाग से भुगतान नहीं होने की वजह से नये सिरे से काम करने में बिजली विभाग से परेशानी बढ़ी है. इसके अलावा पंचायत चुनाव के कारण कार्य प्रभावित हुआ है. श्री प्रताप ने बताया कि इसके संचालन को लेकर दुमका जिला में 19 समिति बनायी गयी है. जिसमें लगभग 70 गांवों के 500 किसान इससे जुड़े हैं. जिसमें बगझोपा, चुहुटिया, कुरमाहाट, धनवे, चिलरा, महिला, सरवाधाम, पगवारा, गंगवारा, कसवा, बारीडीह, भाटीन, बेलटीकरी, बबनखेता, बनियारा, महादेवगढ़ आदि गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा. साथ ही इनके द्वारा गोड्डा, दुमका व देवघर एवं गिरीडीह जिले को नियंत्रित किया जा रहा है……………………….फोटो28 हंसडीहा 1चालु होने को तैयार दुग्ध शीतक केंद्र…………………
BREAKING NEWS
?????? ??? ?? ???? ???? ??????? ?? ??? ???? ????? ???? ??????
दिसंबर में ही चालू होगा हंसडीहा का बंद पड़ा दुग्ध शीतक केंद्र मेघा के यूनिट हेड केबी प्रताप ने दी जानकारी70 गांवों के 500 किसान को मिलेगा केंद्र का लाभ संचालन को लेकर दुमका जिले में 19 समिति बनायी गयी प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा क्षेत्र के बनियारा गांव में सरकार द्वारा स्थापित दुग्ध शीतक केन्द्र को जल्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement