पंचायत चुनाव// रानीश्वर में घर से निकली महिलाएं, बढ़-चढ़ कर किया मतदान प्रतिनिधि, रानीश्वरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान रानीश्वर में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पंचायत चुनाव में मतदान करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया़ सुबह से ही विभिन्न बूथों पर मतदान करने को लेकर महिलाओं की भीड़ जुटी रही. महिलाओं के मुकाबले विभिन्न बूथों पर पुरूष मतदाताओं की कम भीड़ देखी गयी़ इस समय धान कटनी का काम जोरों पर रहने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता काम छोड़ कर मतदान के लिए पहुंच़े कुमिरदहा व महिषबथान में सुबह से महिला मतदाताओं की ज्यादा भीड़ रही़…………………..फोटो 28 रानीश्वर ईलेक्शन 1कुमिरदहा व महिषबथान बूथ पर लगी महिला मतदाताओं की लाईन……………………मतदान कक्ष में रोशनी की कमी के कारण हुई परेशानीरानीश्वर. दूसरे चरण के मतदान के दिन शनिवार को सुबह से आसमान में बादल के छाये रहने से विभिन्न मतदान केंद्रों के मतदान कक्ष में रौशनी की कमी रही. जिस वजह से मतदान करने में खासकर बुजुर्ग मतदाताओं को काफी परेशानी हुई़ बाद में कुमिरदहा के मतदान केंद्र 133, 134 व 135 पर रौशनी के लिए बैटरी लालटेन की व्यवस्था करते देखा गया़ इधर सादीपुर, महिषबथान आदि मतदान केंद्रों में भी रौशनी की कमी के कारण मतदान कार्य में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. दिन के 9:00 बजे के बाद धूप निकलने पर मतदाताओं को थोड़ी बहुत राहत मिली. ………………..अंदर ढ़ूढ़ रहे थे इवीएमरानीश्वर. पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए पहुंचे कई मतदाताओं द्वारा जानकारी के अभाव में कई मतदान केंद्रों पर खाली बैलट पेपर मतपेटी में पर डाले जाने की खबर है. सादीपुर गांव के एक मतदाता ने बताया कि उसे जानकारी ही नहीं थी कि कैसे मत डाला जाना है. वह अंदर वोट डालने गया, पर पिछली बार विधानसभा चुनाव की तरह उसे इवीएम नजर नहीं आया. वह मतदान कक्ष से बाहर निकला. जब तक वह कुछ किसी से पूछ पाता, उसे लोगों ने जल्दी से मतपत्र बक्से में डाल देने को कहा. ऐसे में बिना मुहर के ही वह मत्र पत्र बक्से में डालकर बाहर आ गया. बाद में जब उससे लोगों ने पूछा, तब उसे अपने मताधिकार का सही उपयोग न कर पाने का मलाल हुआ. बुजुर्गों ने भी जमकर लगया ठप्पारानीश्वर. अपना कीमती वोट बर्बाद नहीं हो इसके लिए महिलाओं के अलावे विभिन्न बूथों पर बुजुर्गों को भी घर से बाहर निकल कर मतदान करते देखा गया. पाथरा गांव के 90 वर्षीय मंगलचंडी पांडा तथा कीर्तनचक गांव के 70 वर्षीय नि:शक्त विजय मुमरू लाठी के सहारे बूथ तक चल कर अपना कीमती वोट दिया. मंगलचंडी पांड़ा ने बताया कि वोट देना हर मतदाताओं का अधिकार है. इसलिए थोड़ा कष्ट कर घर से निकल कर वोट दिया. ………….फोटो 28 डीएमके/रानीश्वर १ से 8पाथरा में मतदान कर घर लौटते मंगलचंडी पांडा व कीत्र्तणचक गांव के नि:शक्त विजय मुमरू बागखाला मतदान केंद्र पर वोट देकर घर लौटते हुए़…………. एक ही भवन में तीन मतदान केंद्र, परेशानीरानीश्वर. मध्य विद्यालय कुमिरदहा में एक ही भवन में तीन मतदान केंद्र बनाये जाने से मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी. मतदान शुरू होते ही यहां के तीनों मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी. तीनों मतदान केंद्र एक भवन में होने के कारण मतदाताओं को लाइन में लगने के लिए परेशानी हो रही थी. मतदाताओं ने बताया कि स्कूल परिसर में दूसरा भवन भी है. केंद्र अलग-अलग भवन में बनाने से किन्हीं को परेशानी नहीं होती. इस भवन में मतदान केंद्र 133, 134 व 135 मतदान केंद्र बनाये गये थे. बाहर रहने वाले भी वोट देने पहुंचे गांवरानीश्वर. काम के लिए बाहर चले गये मतदाता वोट देने के लिए शनिवार को अपने गांव पहुंच कर वोट दिया. जानकारी के अनुसार सुखजोड़ा गांव के दर्जनों मतदाता ईंट भट्टा में काम करने के लिए सपरिवार बंगाल चले गये थे. पंचायत चुनाव में अपनी वोट देने के लिए अपने गांव पहुंच कर वोट दिया. उधर डूमरा गांव के भी कुछ मतदाता गांव पहुंच कर मतदान किया. डुमरा गांव के दर्जनों लोग काम की तलाश में दुमका व सिउड़ी चले गये.
BREAKING NEWS
?????? ?????// ???????? ??? ?? ?? ????? ???????, ???-??? ?? ???? ?????
पंचायत चुनाव// रानीश्वर में घर से निकली महिलाएं, बढ़-चढ़ कर किया मतदान प्रतिनिधि, रानीश्वरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान रानीश्वर में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पंचायत चुनाव में मतदान करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया़ सुबह से ही विभिन्न बूथों पर मतदान करने को लेकर महिलाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement