29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???? ??? ??? ???????? ?? ????? ??????? ???? ???????? ??

ओके :: नहीं रहे बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हाजी रिजवानुल हकपांडेडीह कब्रगाह में पढ़ी गई जनाजे की नमाज, उमड़ी भीड फोटो 18 जाम 11 जनाजे की नमाज अदा करते लोग, 12 जनाजे ले जाते लोगजामताडा कोर्ट : बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता हाजी रिजवानुल हक 90 वर्ष का रविवार को निधन […]

ओके :: नहीं रहे बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हाजी रिजवानुल हकपांडेडीह कब्रगाह में पढ़ी गई जनाजे की नमाज, उमड़ी भीड फोटो 18 जाम 11 जनाजे की नमाज अदा करते लोग, 12 जनाजे ले जाते लोगजामताडा कोर्ट : बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता हाजी रिजवानुल हक 90 वर्ष का रविवार को निधन हो गया. वे कई माह से बीमार थे. हाजी रिजवानुल हक जामताड़ा सिविल कार्ट में वर्ष 1951 से वकालत शुरू किया था. वे अधिसूचित समिति के सदस्य, ऐडिशनल पीपी व सुभाष चौक स्थिति जामा मसजिद के अध्यक्ष भी थे. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. निधन की खबर पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है. खबर मिलते ही अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अरूण कुमार बोस, सचिव अनिल कुमार महतो सहित जिला बार ऐसोसिऐशन के कई उनके निवास स्थान सुभाष चौक सात्वना दी. शहर के पांडेडीह स्थित कब्रगाह उन्हें दफनाया गया. इस दौरान जनाने की नमाज पढ़ी गई. मौके पर अधिवक्ता सौमित्र सरकार, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, विधायक डा‍‍. इरफान अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल, अधिवक्ता समशुल होदा, मो सुफियान, मनोज कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, उमेश कुमार सिंह, अरविंद्र सरकार, मोलाना हाजी रेजाउद्दीन, प्रो करीम, प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह, हाजी हसिबुर रहमान, सनाउल अंसारी, हाफिज नाजीर, जेएसएस मो गुफरान अहमद, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, एसडीजेएम चौधरी ए मोंईज,नगर वार्ड पार्षद पवित्र माहाता, मधुसूदन चंद्रा,दीप नारायण राउत, सुरेश प्रसाद सिंह, हाजि रफिक अनवर, हाजि नेयामत अली, विरेंद्र कुमार, विकास नारानोलिया, प्रभु मंडल, हमिद सुमन, मुख्तार अंसारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें