सरैयाहाट में 270 ने भरा नामांकन परचा सरैयाहाट. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरूवार को नामाकंन के अंितम दिन प्रखंड मुख्यालय परिसर में काफी भीड़ देखी गयी. यहां गुरुवार को कुल 270 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जिसमें मुखिया पद के लिए 26 एवं वार्ड सदस्य के लिए 244 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. सरैयाहाट में अब तक मुखिया पद के लिए कुल 119 प्रत्याशियो ने अपना पर्चा भरा है जिसमें 80 महिला एवं व 39 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. वार्ड सदस्य के लिए 671 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. गुरूवार को हुए नामांकन में मुखिया पद के लिए धौनी से रानी देवी, गादीझोपा से होपनमय मरांडी, कोरदाहा से सुशीला देवी, मटिहानी से रतनेश्वर टुडू, दिग्घी से छोटेलाल सोरेन, पथरा से लखन सोरेन, माथाकेशो से मुनी मरांडी, चन्दुबथान से लीलमुनी मुरमू आदि शामिल हैं. ——————————-फोटो12 सरैयाहाट 01समर्थको के साथ नामांकन के लिए जाते होपनमय मरांडी…………………..जामा में कुल 184 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जामा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन के नामाकंन में गुरूवार को कुल 184 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमें मुखिया पद के लिए 20 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 164 प्रत्याशी शामिल हैं. अंतिम दिन को मिलाकर अब तक जामा में विभिन्न पदों के लिए कुल 710 नामांकन हुए हैं. मुखिया पद के लिए ढोढली पंचायत से 5, नाचनगड़िया से 11, तपसी से 7, भुटोकोड़िया से 12, लगला से 10, थानपुर से 6, सिकटिया से 5, छैलापाथर से 7, चिगलपहाड़ी से 6, आसनसोल कुरूवा से 6, खटंगी से 13, भैरोपुर से 8, बारा से 8, भटनियां से 5, नवाडीह से 7, सिमरा से 5, मोहलबाना से 9, आसनजोर से 6, चिकनियां से 11, बेदिया से 14, पलासी से 6 एवं सरसावाद से 9 प्रत्शशी शामिल हैं. ……………………रानीश्वर में मुखिया के 104 प्रत्याशी चुनावी मैदान मेंरानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के 17 पंचायतों के मुखिया पद के लिए 104 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है़ मुखिया पद के लिए 119 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें से कम उम्र होने तथा एक ही आदमी दो दो सेट पर नामांकन करने को लेकर वैसे 8 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है़ गुरूवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 07 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया़ चुनावी मैदान में 104 प्रत्याशी बचे हैं़ सालतोला ,तालडंगाल,पाथरा, बांसकुली व बिलकांदी पंचायत से एक-एक तथा दक्षिणजोल पंचायत से 2-2 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है़ चुनाव मैदान में सबसे अधिक धानभाषा पंचायत से 17 प्रत्याशी है़ सुखजोड़ा, कुमिरदहा व गोबिंदपुर पंचायत से 2-2, तालडंगाल, पाटजोड़ व पाथरा से 3-3 प्रत्याशी, रांगालिया, दक्षिणजोल में 4-4, हरिपुर में 5, सादीपुर में छह, आसनबनी, बुंदावनी व बिलकांदी में 7-7, बांसकुली में 9, मोहुलबोना में 10 व सालतोला पंचायत में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है़ सीओ सह आरओ प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि 14 नवबंर को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया जायेगा. …………………रानीश्वर में निर्विरोध चुने गये 94 प्रत्याशीरानीश्वर : रानीश्वर में 94 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है़ं 102 वार्ड पर चुनाव होगा़ यहां कुल 203 वार्ड में से 7 वार्ड रिक्त रह गया़ पाथरा, सुखजोड़ा, सादीपुर, बिलकांदी,हरिपुर पंचायत में 1-1 तथा दक्षिणजोल पंचायत में 2 वार्ड सदस्य का पद रिक्त रह गया़ मिली जानकारी के अनुसार ऐसे 7 वार्ड रिक्त रह गये हैं जहां जिस जाति के लिए वार्ड आरक्षित किया गया है़ उस वार्ड में उस आरक्षित कोटी से मतदाता नहीं है़ं सबसे अधिक निर्विरोध निर्वाचित होनेवालों में बुंदावनी पंचायत शामिल है़ बुंदावनी में 14 वार्ड में से 10 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है़ं सालतोला, हरिपुर, सादीपुर व गोबिंदपुर में 8-8, पाटजोड से 7, बांसकुली, बिलकांदी, धानभाषा व आसनबनी से 4-4, तालडंगाल व पाथरा से 6-6, मोहुलबोना से 5, दक्षिणजोल में 2, रांगालिया, सुखजोड़ा व कुमिरदहा में 3-3 वार्ड शामिल हैं़ बरडीओ सह आरओ कौशल कुमार ने बताया कि अंतिम दिन चार लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नाम वापस लिया है़………………………..मसलिया में 9 प्रत्याशियों ने की नाम वापसी दलाही: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिये मसलिया में 160 मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 410 प्रत्याशी चुनावी मैदान में लड़ेंग़े बीडीओ सह आरओ चंद्रजीत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये मसलिया में कुल 501 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था़ जिसमें से 3 प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र रद्द हुआ था और 4 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है़ जबकि 84 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये है. वर्तमान में चुनावी मैदान में 410 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंग़े वहीं सीओ सह आरओ संजय कुमार बाखला ने बताया कि मसलिया में मुखिया पद के कुल 166 प्रत्याशी थ़े जिसमें 1 प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र रद्द हो गया था तथा 5 मुखिया प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है़ चुनावी मैदान में 160 प्रत्याशी मुखिया पद के लिये चुनाव लड़ेंग़े श्री बाखला ने बताया कि 14 नवंबर को चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों के बीच वितरण किया जाएगा़ ————————-व्यय लेखा पंजी की जांच कल गोपीकांदर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के व्यय लेखा पंजी की जांच 14 नवंबर को की जायेगी. इसकी जांच बीडीओ सह आरओ प्रवीण केरकेट्टा, सीओ सोमा उरांव द्वारा यह जांच की जायेगी. इस आशय की जानकारी बीडीओ श्री केरकेट्टा ने दी……………..
BREAKING NEWS
???????? ??? 270 ?? ??? ??????? ????
सरैयाहाट में 270 ने भरा नामांकन परचा सरैयाहाट. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरूवार को नामाकंन के अंितम दिन प्रखंड मुख्यालय परिसर में काफी भीड़ देखी गयी. यहां गुरुवार को कुल 270 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जिसमें मुखिया पद के लिए 26 एवं वार्ड सदस्य के लिए 244 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement