पीएलएफआई का जोनल एरिया कमांडर बताकर भेजा था पत्र
पत्र में लिख दिया था अपने दुश्मन का नाम और नंबर
दी थी जान मारने की धमकी कहा था, पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती
खुद को पीएलएफआई का जोनल एरिया कमांडर बताकर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले शख्स को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये शख्स का नाम देवेश दत्ता है, जो रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी का रहने वाला है तथा गेट-ग्रील आदि का कारोबार करता है. उसने पूछताछ में कार्डिनल को धमकी भरा खत लिखे जाने की बात स्वीकार कर ली है.
उसने बताया कि धमकी भरे पत्र में उसने पश्चिम बंगाल के सिउड़ी में रहने वाले अमित नाम के जिस व्यक्ति का नाम व नंबर लिखा था, उसे वह फंसाना चाहता था. उसने यह भी खुलासा किया कि जमीन संबंधी एक मामले में उसकी अमित से दुश्मनी थी. इसलिए उसने बदला लेने की नीयत से व अमित को फंसाने के लिए हाईप्रोफाइल शख्सियत को पत्र भेजने के लिए चुना था, ताकि अमित पर तुरत कड़ी कार्रवाई हो जाय और अमित को पिता की जगह अनुकंपा की नौकरी नहीं मिल सके.
सिउड़ी से किया था लेटर रजिस्टर्ड पोस्ट
एसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि कार्डिनल को जो धमकी भरा पत्र देवेश ने भेजा था, वह सिउड़ी से ही पोस्ट किया गया था. इस पत्र में उसने अपना नाम माईकल राम कुजूर, जोनल एरिया कमांडर, पीएलएफआई लिखा था, जिसे उसने रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा था. पैसा देने के लिए पत्र में अमित का नाम और उसका मोबाइल नंबर (09851528034) लिखा हुआ था. पत्र में सिउड़ी बड़ाबगान में बजरंगबली मोड़ में पहुंचकर फोन कर लेने के लिए कहा गया था.
दुमका में भी तीन लोगों को भेजा था ऐसा पत्र
एसपी ने बताया कि देवेश दत्ता ने दुमका में भी तीन लोगों को तथा साहिबगंज के बरहेट के बीडीओ को ऐसा ही धमकी भरा पत्र भेजा था. दुमका में ऐसा पत्र कैथोलिक धर्मप्रांत के विशप जुलियस मरांडी, नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित तथा छड़-सिमेंट व्यवसायी महेश दारु का को भेजा गया था तथा कार्डिनल की तरह की सबों को अपने आदमी ‘अमित’ को सिउड़ी में पैदा दे देने के लिए कहा था. महेश दारुका से एक करोड़ रुपये, तथा अमिता रक्षित से 50 लाख रुपये के रंगदारी की मांग की गयी थी.
एसपी ने किया खुलासा
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से रंगदारी मांगने के इस मामले में रांची के लोअर बाजार थाना में 3 जून को हुई थी प्राथमिकी
अमित से पूछताछ के बाद सामने आया था देवेश दत्ता का नाम.
देवेश का दुमका के विशप हाउस में ठेकेदारी से संबंधित काम को लेकर था आना-जाना.
विशप, नगर पर्षद अध्यक्षा एवं सिमेंट व्यवसायी की शिकायत पर नगर थाना में दर्ज हुई है प्राथमिकी.

