प्रतिनिधि, सरैयाहाटपरमात्मा के भजन कीर्तन व ध्यान करने से दु:ख कोसों दूर भाग जाते हैं, जिस प्रकार सूर्य के उदय मात्र से अंधकार विलीन हो जाता है. उक्त बातें कथावाचक पंडित फणिभूषण जी महाराज ने चिहुंटिया गांव स्थित भुवनेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के अंतिम दिन शनिवार को कही. उन्होंने देर रात्रि तक चले इस ज्ञान यज्ञ के प्रवचन में कहा कि दुख नहीं हो ऐसा मात्र एक उपाय है परमात्मा की भक्ति. अवसर पर कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला की कथा व झांकी प्रस्तुत की गई. यज्ञ में काफी संख्या में महिला व पुरुष कथा का अनुश्रवण करने पहुंचे थे. यहां मां बसंती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है, जिसका पूजन अनुष्ठान व समापन बनारस से आये आचार्य सुमित शास्त्री जी महाराज के द्घारा कराया गया. यह यज्ञ भक्त रामकिंकर यादव व ग्रामीण के सहयोग से संपन्न हुआ………………………… फोटो29 सरैयाहाट 3श्रीमदभागवत में प्रवचन करते पंडित फणीभूषण जी महाराज…………………………..दुर्गा मंदिर में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांताप्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट शीतला मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को मंदिर में श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा. मां के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए प्रात:काल से ही यहां दूर दराज के लोग पहुंच रहे थे. इस अवसर पर यसहां मेले का भी आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए कठघोडवा, तारामाची आदि खेलकूद साम्रगी लगाया गया था. इस पूरे अनुष्ठान के सफल संचालन में पूजा समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. ……………………………..फोटो29 सरैयाहाट 2मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा……………………………..
परमात्मा के ध्यान से दूर हो जाते हैं सारे कष्ट:फणिभूषण
प्रतिनिधि, सरैयाहाटपरमात्मा के भजन कीर्तन व ध्यान करने से दु:ख कोसों दूर भाग जाते हैं, जिस प्रकार सूर्य के उदय मात्र से अंधकार विलीन हो जाता है. उक्त बातें कथावाचक पंडित फणिभूषण जी महाराज ने चिहुंटिया गांव स्थित भुवनेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के अंतिम दिन शनिवार को कही. उन्होंने देर रात्रि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement