संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन के निर्देश पर कुलसचिव ने लगातार मिल रही शिकायत के बाद एक आदेश जारी कर शिक्षकों द्वारा चलाये जा रहे प्राइवेट ट्यूशन पर रोक लगाने की सख्त हिदायत दी है. विश्वविद्यालय ने इस आशय का आदेश जारी कर सभी प्राचार्यों एवं विभागाध्यक्षों से इसका सख्ती से अनुपालन करने को कहा है. बता दें कि झारखंड विश्वविद्यालय अधिनियम में भी प्राइवेट ट्यूशन पर रोक लगायी गयी है. बावजूद इसके कई सारे शिक्षक इस कार्य में संलग्न है, जिसकी शिकायत कुलपति से की गई है. इससे शिक्षण कार्य में बाधा पहुंचता है, जो छात्र हित में नहीं है. उल्लेखनीय है कि विभिन्न छात्र संगठन भी इस मुद्दे को लेकर समय समय पर आवाज उठाते रहे हैं.इधर एक अन्य निर्देश जारी कर कुलसचिव ने स्नातकोत्तर केंद्र के विभागाध्यक्षों से उनके विभाग में कार्य करने वाले सभी शिक्षक द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले क्लास की जानकारी मांगी है. कुलसचिव डॉ पीके घोष ने यह भी पूछा है कि क्या उनका विभाग यूजीसी के क्लास एवं शोध संबंधी मानकों को पूरा कर रहा है या नहीं. परीक्षा से पूर्व और बाद क्लास लेने संबंधी निर्देशों के पालन से संबंधित जानकारी भी मांगी गयी है. यह रिपोर्ट विभागाध्यक्षों को तीन दिनों के अंदर देने को कहा गया है.
BREAKING NEWS
कैम्पस// विवि ने जारी किया ट्यूशन पर रोक का आदेश
संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन के निर्देश पर कुलसचिव ने लगातार मिल रही शिकायत के बाद एक आदेश जारी कर शिक्षकों द्वारा चलाये जा रहे प्राइवेट ट्यूशन पर रोक लगाने की सख्त हिदायत दी है. विश्वविद्यालय ने इस आशय का आदेश जारी कर सभी प्राचार्यों एवं विभागाध्यक्षों से इसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement