रानीश्वर. पिछले दिनों हुई जिला स्थापना समिति की हुई बैठक में जिले के सभी 10 प्रखंडों में इंटर प्रशिक्षित वर्ग पहली से पांचवीं तक के लिए 140 सहायक आचार्य तथा कक्षा षष्ठ से अष्टम तक के स्नातक प्रशिक्षित गणित व विज्ञान के लिए 12 सहायक आचार्य व भाषा के लिए 23 सहायक आचार्य तथा सामाजिक विज्ञान विषय के लिए 140 सहायक आचार्य को विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है. इसमें प्रखंड के 13 स्कूलों में शिक्षक पदस्थापित किया गया है. यूएमएस जामग्राम, बेलवुनी, पाकपाहाड़ी, जयपाहाड़ी, बड़ाहरखी, सुखजोड़ा, शिलाजुड़ी, पड़िहारपुर, आमजोड़ा, जामजुड़ी, पाटजोड़, पालोपिसा व बोड़ा में सहायक आचार्य पदस्थापित किया गया है, जबकि रानीश्वर में दर्जनों स्कूल शिक्षकविहीन रह गया है. जानकारी के अनुसार रानीश्वर में 13, जरमुंडी में 39, जामा में 31, मसलिया में 20, दुमका सदर प्रखंड में 15, गोपीकांदर में नौ, काठीकुंड में 18, रामगढ़ में 50, सरैयाहाट में 45, शिकारीपाड़ा में 62 सहायक आचार्य को पदस्थापित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

