12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासुकिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में करंट से पुजारी की मौत, दो घायल, जांच का आदेश

बासुकिनाथ : नये साल के पहले दिन बुधवार को बाबा बासुकिनाथ मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. मंदिर के गर्भ गृह में करंट दौड़ने से 28 साल के पुरोहित सुमित कुमार झा उर्फ नीलू (पिता रतनेश्वर झा) की मौत हो गयी. वहीं, बर्धमान के श्रद्धालु रोशन सिंह (41) और सपन कर (पिता इंद्रनाथ कर) को […]

बासुकिनाथ : नये साल के पहले दिन बुधवार को बाबा बासुकिनाथ मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. मंदिर के गर्भ गृह में करंट दौड़ने से 28 साल के पुरोहित सुमित कुमार झा उर्फ नीलू (पिता रतनेश्वर झा) की मौत हो गयी. वहीं, बर्धमान के श्रद्धालु रोशन सिंह (41) और सपन कर (पिता इंद्रनाथ कर) को भी करंट का मामूली झटका लगा है. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. घटना के वक्त पुरोहित मंदिर के गर्भ गृह में बैठ कर श्रद्धालुओं को पूजा करा रहे थे.

घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. मंदिर कर्मियों ने आनन-फानन में गर्भ गृह का बिजली कनेक्शन कटवाया. कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में जाने से रोक दिया गया. सुमित कुमार झा को किसी तरह बाहर निकाला गया. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख ने इसकी सूचना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को मामले की जांच का आदेश दिया है.

पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया शव

सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जुट गये. ग्रामीणों ने मंदिर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने सुमित कुमार के शव का पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. सूचना मिलने के बाद डीसी राजेश्वरी बी मंदिर पहुंचीं. पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश, एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी श्रीराम शामद, पूज्य प्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी सहित कई लोग सीएचसी पहुंचे. घटना की जानकारी ली. मृतक के परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.

अरघा सिस्टम शुरू कराया

घटना के बाद गर्भ गृह में पूजा-अर्चना बंद हो गयी. सुरक्षा बलों ने श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में जाने से रोक दिया. इसके बाद गर्भ गृह के गेट पर अरघा लगाया गया. कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने अरघा से ही भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

स्टील प्लेट पर बैठे थे सुमित

बताया जाता है कि सुमित कुमार झा शिवलिंग के बगल में स्टील प्लेट पर बैठ कर श्रद्धालुओं को पूजा करा रहे थे. गर्भ गृह में नीर निकास स्थल पर धातु की जाली लगायी गयी है. यहीं से गर्भ गृह में बिजली का तार प्रवेश कराया गया है. बताया जाता है कि इसी जाली में विद्युत प्रवाहित हो गया. सुमित कुमार झा पूजा करवाने के दौरान जाली के संपर्क में आ गये. इससे उनकी मौत हो गयी.

श्रद्धालुओं ने पहले भी की थी करंट की शिकायत

मंदिर के पंडों ने बताया, दिन के 10 बजे कुछ श्रद्धालुओं ने नीर निकास के बगल में बिजली का झटका महसूस किया था. इसकी शिकायत मंदिर कार्यालय में की थी. इसके बाद गर्भ गृह का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. गर्भ गृह में अंधेरे की वजह से बिना जांच कराये कर्मियों ने कुछ देर बाद दोबारा कनेक्शन दे दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel