बाथरूम की खिड़की में लगे ग्रिल से रस्सी बांध कर दी जान
केंद्रीय कारा में काट रहा था आजीवन कारावास
दुमका नगर : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे कैदी ने बाथरूम की खिड़की में हथकड़ी की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुलेमान मरांडी (60) केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.
वह पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का रहनेवाला था. सुलेमान खून की कमी और किडनी की बीमारी से पीड़ित था. अचानक हालत बिगड़ जाने से उसे कारा प्रशासन द्वारा 30 नवंबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. जानकारी के अनुसार सुलेमान शौच जाने की बात कहकर हथकड़ी व रस्सी लेकर वार्ड के अंदर बने शौचालय में गया. करीब 10 मिनट तक बाहर नहीं आने पर दूसरे कैदी ने शौचालय जाने के लिए बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, पर अंदर से आवाज नहीं आयी. इस पर ड्यूटी पर तैनात जवान ने आवाज लगायी. धक्का देकर दरवाजा खोला. देखा कि सुलेमान बाथरूम के अंदर बनी खिड़की के ऊपरी हिस्से में हथकड़ी की रस्सी बांध कर फंदे के सहारे लटक रहा था.
हथकड़ी की रस्सी को बनाया फांसी का फंदा
आशंका जतायी जा रही है कि बाथरूम के अंदर लगे बेसिन के ऊपर चढ़ कर सुलेमान ने रस्सी बांधी थी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह व एएसआइ साहेब कुंवर सदल बल मौके पर पहुंचे. उन्होंने जवानों से घटना की जानकारी लेते हुए घटनास्थल का जायजा लिया. दंडाधिकारी की उपस्थिति में मृत कैदी का पोस्टमार्टम कराया गया