एसकेएमयू के तीन प्रोफेसरों पर जदयू ने जताया भरोसा
दुमका : जनता दल यनाइटेड ने पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर संताल परगना की 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी प्रवक्ता निशा भगत ने सूची जारी की है. इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष सालखन को शिकारीपाड़ा से उम्मीदवार होने की घोषणा की गयी. 10 उम्मीदवारों की सूची में तीन पेशे से व्याख्याता हैं.
इनमें डॉ संतोष कुमार शील को नाला से, सुजीत कुमार सोरेन को जामा से तथा प्रो ईश्वर मरांडी को लिट्टीपाड़ा से टिकट दिया गया है. बीपीओ की नौकरी छोड़ राजनीति में आनेवाले मार्शल ऋषिराज टुडू को दुमका से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं मेलर नेता दामोदर सिंह मेलर को पार्टी ने पोड़ैयाहाट से टिकट दिया है.