शिकारीपाड़ा (दुमका) : दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुलकुलीडंगाल-लिपिपाड़ा इलाके में बुधवार रात विस्फोट में पांच लोगों के मौत गयी. एसपी किशोर कौशल ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है.
मृतकों में मल्लारपुर (वीरभूम) मोट मुहल्ला का विमल भंडारी(47), पाकुड़ के गंधईपुर का लादेन शेख (18) व साकिरुल शेख (16), रामपुरहाट के चंदा गांव निवासी राकेश राय (18 वर्ष) व सियालबांध के नरेश घोष शामिल हैं. लादेन व साकिरुल शेख सगे भाई थे. मृतक नरेश घोष अवैध विस्फोटक का कारोबारी था. बताया जा रहा है कि लिपिपाड़ा में बैद्यनाथ मंडल की खदान के किनारे गड्ढे में जिलेटिन आदि रखे गये थे.

