25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरलेन सड़क निर्माण के लिए दुधानी के पास रोड कटिंग का काम शुरू

दुमका : उपराजधानी में टाटा शोरूम चौक से दुधानी टावर चौक तक फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. फोर लेन सड़क निर्माण के लिए दुधानी में रोड कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे पूर्व सड़क पर से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया था. जिसमें सड़क किनारे […]

दुमका : उपराजधानी में टाटा शोरूम चौक से दुधानी टावर चौक तक फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. फोर लेन सड़क निर्माण के लिए दुधानी में रोड कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे पूर्व सड़क पर से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया था. जिसमें सड़क किनारे लगे पेड़ों को काट कर साफ किया गया तथा दुकानें हटायी गयी थी.
इस सड़क को शहर के मॉडल सड़क के रूप में विकसित किये जाने की बात की जा रही है. यह सड़क पुरानी सड़क से डेढ़ फीट ऊंची होगी तथा सड़क की चौड़ाई दोनों तरफ 9-9 मीटर होगी. सड़क को खूबसूरत बनाने के लिए सड़क के बीच में एक मीटर का डिवाइडर होगा. डिवाइडर पर बिजली का टू आर्म बिजली पोल एवं अंडर ग्राउंड केबुल वायरिंग की जायेगी तथा पोल पर फ्लड लाइट की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही डिवाइडर में फूलों की क्यारी और गार्डनिंग का कार्य भी कराया जायेगा. पथ के किनारे नाला और फुटपाथ का भी निर्माण कराया जायेगा. इस सड़क का निर्माण कार्य 8.46 करोड़ रुपये से किया जाना है.
दुधानी टावर की भी बदलेगी सूरत
शहर के प्रवेश द्वारा माने जाने वाले दुधानी टावर की भी सूरत बदलने जा रही है. लगभग छह लाख रुपये की लागत से दुधानी में बने टावर का सौंदर्यीकरण कराये जाने की पहल शुरू हो गयी है. 13 दिसंबर 2000 को बने इस टावर की देखरेख कुछ वर्षों तक जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा किया गया था, लेकिन पिछले पांच वर्षों से इस टावर के चारों दिशाओं की घड़ियां अलग-अलग समय बताया कर रही है. माना जा रहा है कि सौंदर्यीकरण की पहल के बाद दुधानी टावर की खूबसूरती काफी बढ़ जायेगी और रंग बिरंगे बल्ब से यह रात में जगमगाता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें