रामगढ़ के कांजो पंचायत के चितबेसरा मोहली टोला की घटना
Advertisement
हसुआ से वार कर छोटे भाई को मौत के घाट उतारा
रामगढ़ के कांजो पंचायत के चितबेसरा मोहली टोला की घटना बड़े भाई व उसकी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजो पंचायत के चितबेसरा मोहली टोला में पारिवारिक विवाद होने पर बीती रात बड़े भाई ने छोटे भाई को हसुआ से वार कर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी […]
बड़े भाई व उसकी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजो पंचायत के चितबेसरा मोहली टोला में पारिवारिक विवाद होने पर बीती रात बड़े भाई ने छोटे भाई को हसुआ से वार कर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार पहले तो बड़े भाई ने अपने विकलांग भाई को लाठी-डंडे से वार कर बेहोश कर दिया और उसके सिर पर हसुआ से वार कर उसकी हत्या कर दी. मृतक राजू मोहली की पत्नी रजली मोहलीन ने पुलिस को बताया कि दोनों भाइयों में पहले से विवाद चल रहा था. पांच मार्च को भी दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था. बताया कि उक्त दिन भैंसुर ने पति से सूर्याहू पूजा के लिए चंदे की मांग की थी. पति ने देने में असमर्थता जाहिर की.
इस बात को लेकर छह मार्च को दोनों के बीच कहा-सुनी होने लगी तथा बात मारपीट में बदल गयी. अचानक भैंसुर पूरन मोहली ने मेरे पति को लाठी से वार कर बेहोश कर दिया तथा हसुआ से उसके सिर पर वार कर दिया. बताया कि इस घटना में पूरन मोहली की पत्नी भी शामिल थी. रामगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. वहीं पूरन मोहली तथा उसकी पत्नी खजनी मोहली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement