14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाही पूरी, अब दर्ज होगा बयान

दुमका : पूर्व जिला परिषद‍ सदस्य सह भाजपा नेता भागवत राउत हत्याकांड मामले में सभी गवाहों की गवाह पूरी हो चुकी है. अब अभियुक्तों का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जायेगा. चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएन मिश्रा की न्यायालय में भागवत राउत हत्याकांड में अबतक कुल 24 गवाह प्रस्तुत किये गये हैं. पिछली तारीख को […]

दुमका : पूर्व जिला परिषद‍ सदस्य सह भाजपा नेता भागवत राउत हत्याकांड मामले में सभी गवाहों की गवाह पूरी हो चुकी है. अब अभियुक्तों का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जायेगा. चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएन मिश्रा की न्यायालय में भागवत राउत हत्याकांड में अबतक कुल 24 गवाह प्रस्तुत किये गये हैं. पिछली तारीख को इस केस के अनुसंधानकर्ता तत्कालीन नगर थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी की गवाही हुई थी, जिसमें न्यायालय में जब्ती सूची में काले रंग का रिवाॅल्वर, लाल यामाहा बाइक, गोली वगैरह अंकित किया गया था. मंगलवार को संजय प्रसाद को गवाह के रूप में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,

जिनके सामने कुछ चीजों को जब्त किया गया था. उन्हें जब्ती सूची का गवाह बनाया गया था. न्यायालय सारे गवाहों की समाप्ति के पश्चात इस मामले में अब बयान के लिए 15 मार्च को तिथि मुकर्रर की है.

छेड़खानी मामले में पीड़िता का हुआ बयान: दुमका कोर्ट: न्यायिक दंडाधिकारी बंकिमचंद्र चटर्जी के न्यायालय में छेड़खानी के एक मामले में सूचक सह पीड़िता का व्यान मंगवार को दर्ज किया गया. पीड़िता ने प्राथमिकी में कही गई बातों को दुहराया. पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में लिखा था कि टिंकू कुमार सिन्हा उसे और उसके परिवार को बराबर तंग किया करता है. वह उसे कॉलेज जाते वक्त भी तंग किया करता था. उसके लिखित शिकायत पर पुलिस ने नावाडीह जरमुंडी के टिंकू कुमार सिन्हा को एक मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें