शानदार आतिशबाजी भी हुई, पद्मश्री मुकुंद नायक ने भी बांधा समां
दुमका : मयूराक्षी नदी के तट पर शुक्रवार को एक सप्ताह व्यापी जनजातीय हिजला मेला महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व शानदार आतिशबाजी के साथ संपन्न हो गया. परंपरा के मुताबिक, इस बार भी घड़ा उतरने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें 17 टीमों ने भाग लिया. बैजबिनहा की टीम ने घड़ा उतारकर प्रतियोगिता जीती.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
‘हंसी के फव्वारे’ इस प्रतियोगिता की पहचान और सबसे बड़ा आकर्षण है. इसे हजारों लोगों ने देखा. समापन समारोह में पद्मश्री गायक मुकुंद नायक की टीम ने अपने गीत एवं संगीत से हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुकुंद की प्रस्तुति के दौरान दुमका के डीसी मुकेश कुमार ने मांदर पर हाथ आजमाया.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
पद्मश्री मुकुंद नायक बोले : आखड़ा बचायें, झारखंड को सुखद व स्वर्ग बनायें
इस अवसर पर पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहाकि वे दो दशक से हिजला मेला में आरहे हैं. उन्होंने कहा कि आखड़ा को बचायें और झारखंड को स्वर्ग जैसा बनायें. श्री नायक के अलावा यशोदा देवी तथा श्री नायक की टीम के सदस्यों ने भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किये.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
बड़े-बड़े मांदर और तमाक जब गूंज रहे थे, तो हिजला मैदान में मौजूद हर शख्स, चाहे वह आदिवासीहो या गैर-आदिवासी, बच्चा या बूढ़ा सब मस्ती में झूम रहे थे. पद्मश्री मुकुंद नायक जब गा रहे थे, तो तमाम पदाधिकारी भी मस्ती में झूमरहेथे.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि इस बार का मेल शानदार रहा है. जो भी कमियां रह गयीं, उसे दूर कर अगले साल और बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा. इससे पूर्व उपायुक्त मुकेश कुमार ने पद्मश्री गायक मुकुंद नायक को पगड़ी पहनाकर तथा बैच लगाकर अभिनंदन किया.

समारोह के दौरान स्मारिका का विमोचन भी किया गया. समापन समारोह में उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर, एसपी किशोर कौशल, एसडीओ राकेश कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो, एनईपी के डायरेक्टर विनय कुमार सिंकू, डीपीआरओ सैयद राशिद अख्तर आदि उपस्थित थे.