दुमका : भीतरी कला मंच पर बच्चों के लिए बाल कवि गोष्ठी प्रतियोगिता आयोजित की गई. विभिन्न विद्यालयों से आए हुए कुल 13 बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने काव्यपाठ प्रस्तुत किए. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी प्रथम, हिजला मध्य विद्यालय के छात्र फ्रेंडली मुर्मू द्वितीय तथा सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका की छात्रा स्वाति राज तीसरे स्थान पर रही.
प्रतियोगिता में ईशा चौरसिया, आदित्या सिंह, सृजन कुमार सिन्हा ,फब्युला मुर्मू, मिली मरांडी ,अनुप्रिया हासदा, अमन हांसदा ,सुप्रिया हेंब्रम, आनंद हेंब्रम तथा अभी अश्विन मुर्मू ने भी अपने अपने काव्य प्रस्तुत किए. नेशनल उच्च विद्यालय के शिक्षक मदन कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई. विजेता खिलाड़ियों को श्री कुमार तथा सिद्दोर हांसदा ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन मेला समिति के कला सहसंयोजक गौरकांत झा ने की. मौके सिदो कान्हु विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार भी उपस्थित थे.