मनरेगा की स्वीकृत योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश
Advertisement
विद्यालय विलय करने से पहले गहनता से करें स्कूल की जांच
मनरेगा की स्वीकृत योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश कहा, खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कराये पीएचइडी विभाग करौं : प्रखंड कृषि सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक ललन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मनरेगा, 14वां वित्त, पीएम आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, जविप्र, बाल विकास, सामाजिक वानिकी, पीएचईडी समेत […]
कहा, खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कराये पीएचइडी विभाग
करौं : प्रखंड कृषि सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक ललन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मनरेगा, 14वां वित्त, पीएम आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, जविप्र, बाल विकास, सामाजिक वानिकी, पीएचईडी समेत अन्य विभागों की समीक्षा किया. मनरेगा समीक्षा में सभी पंचायतों में स्वीकृत योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. कहा कि कार्य प्रारंभ करने के पूर्व अवश्य रूप से बोर्ड लगायें. पीएम आवास में योग्य लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने की बात कही.
बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या के बारे में जानकारी दिया. जिसमें अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा पीएचईडी विभाग को खराब पड़े चापानल को मरम्मति कराने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग के समीक्षा में मर्ज होने वाले विद्यालय को गहनता से जांच कर मर्ज करने की बात कही गयी.
वहीं पाथरोल हाई स्कूल को चहारदीवारी मांग की गयी. साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनरों के लिए प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में बीडीओ अमलजी, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, उपाध्यक्ष नंदारानी सिंह, बीइइओ देवेंद्र राय, हरेश्वर कुमार, प्रियंका जायसवाल, सुभाष पांडेय, मार्शल कुल्ला, शिव शंकर महरा, अविनाश रवानी, परमानंद साह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement