14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी का जंग हार गया सत्यप्रकाश

जरदाहा हादसा. दुर्गापुर में 10 दिनों के इलाज के बाद तोड़ दिया दम दुमका नगर : दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर तालाझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरदाहा गांव के समीप 21 जनवरी को हुए भीषण सड़क हादसे में नौ में से एकमात्र जीवित बचे सत्य प्रकाश गुप्ता ने भी जिंदगी का जंग हार गया. 10 दिनों के […]

जरदाहा हादसा. दुर्गापुर में 10 दिनों के इलाज के बाद तोड़ दिया दम

दुमका नगर : दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर तालाझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरदाहा गांव के समीप 21 जनवरी को हुए भीषण सड़क हादसे में नौ में से एकमात्र जीवित बचे सत्य प्रकाश गुप्ता ने भी जिंदगी का जंग हार गया. 10 दिनों के इलाज के दौरान दुर्गापुर मिशन अस्पताल में उसने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया. सत्यप्रकाश का शव देर शाम दुमका लाया गया. सत्यप्रकाश राखाबनी के रहनेवाले थे. उनके मां और पिता पहले ही इस दुनिया से चल बसे हैं. एक भाई है. उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को दुमका से देवघर परीक्षा देने के लिए जाने के क्रम में जरदाहा के समीप ट्रक और सूमो में टक्कर हो गयी थी, जिसमें सूमो के चालक सहित आठ युवकाें की मौत हो गयी थी. वही गंभीर रूप से घायल सत्यप्रकाश गुप्ता को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए
ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह वर्षीय बालक की मौत : गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मुसना पंचायत के अमरपुर गांव में देर शाम ट्रैक्टर के चपेट में आने से छह वर्षीय थोपन टुडू की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अमरपुर गांव कालेश्वर टुडू का पुत्र थोपन टुडू देर शाम के समय सड़क किनारे बैठा था. इसी दौरान एक ट्रैक्टर थोपन को रोंदेते हुए भागने लगा. लेकिन ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का पीछा कर पकड़ लिया है. चालक ट्रैक्टर छोड़ भागने में सफल रहा. और युवक घटना में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल. घटना की सूचना पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दे दिया गया है.
मुहल्ले का माहौल हुआ गमगीन
सत्यप्रकाश के शव के पोस्टमार्टम कराने के प्रक्रिया में वहां विलंब हुआ. इसकी वजह से परिजन देर शाम शव को लेकर राखाबनी पहुंचे. परिजनों के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार स्थानीय किसी घाट में ही किया जायेगा. सत्यप्रकाश के शव पहुंचने के बाद से मुहल्ले में शोक व्याप्त है. लोगों की भारी भीड़ उसके घर के पास जमा थी.
मौसेरे भाई देवेंद्र की भी गयी थी जान
इस हादसे में सत्यप्रकाश के मौसेरे भाई देवेंद्र गुप्ता की भी मौत हो गयी थी. हादसे में सत्यप्रकाश के रीढ़, कूल्हे, सीने के अलावा हाथ-पैर में भी गंभीर चोट लगी थी. सिर में सात जगहों पर गंभीर चोट लगे थे. खून भी जम गया था. पिछले दस दिनों से वह आइसीयू में ही भर्ती था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें