28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.6 अरब की 56 योजनाओं की देंगे सौगात

सीएम आज दुमका में. बालीजोर से करेंगे पीएम एलपीजी पंचायत की शुरुआत बालीजोर में ही एसएचजी ग्रुप के फुटवियर ब्रांड बालीवियर को करेंगे लांच आउटडोर स्टेडियम में मेगा ऋण वितरण शिविर सह विकास मेला में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का करेंगे वितरण शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के राजकीय समारोह में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में […]

सीएम आज दुमका में. बालीजोर से करेंगे पीएम एलपीजी पंचायत की शुरुआत

बालीजोर में ही एसएचजी ग्रुप के फुटवियर ब्रांड बालीवियर को करेंगे लांच
आउटडोर स्टेडियम में मेगा ऋण वितरण शिविर सह विकास मेला में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का करेंगे वितरण
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के राजकीय समारोह में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में फहरायेंगे झंडा
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार 25 जनवरी को उपराजधानी दुमका आयेंगे. वे यहां के मुड़ायाम पंचायत के बालीजोर गांव से प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत की शुरुआत करेंगे. केंद्रीय स्तर पर एलपीजी पंचायत के कार्यक्रम की लांचिंग के बाद झारखंड पहला और बालीजोर पहला गांव होगा, जहां इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मुख्यमंत्री दुमका आने के बाद सड़क मार्ग से बालीजोर जायेंगे और इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे बालीजोर गांव का भी भ्रमण करेंगे. इस गांव को यहां के उपायुक्त मुकेश कुमार ने गोद लिया है और इसकी लगातार मॉनीटरिंग कर इसे आदर्श गांव के रुप में विकसित कराया है.
माना जा रहा है कि कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री पैदल ही गांव का भ्रमण करेंगे और लोगो से मिलेंगे. वे इस गांव के एसएचजी ग्रुप की महिलाओं के द्वारा तैयार की जानेवाली चप्पल बालीवियर को भी लांच करेंगे. सीएम वहां से लौटकर आउटडोर स्टेडियम में मेगा ऋण शिविर सह विकास मेला में भी शिरकत करेंगे. जिसमें एक अरब छह करोड़ रुपये की 56 योजनाओं का उद‍्घाटन-शिलान्यास किये जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री शाम में इंडोर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शरीक होंगे, जबकि शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ-साथ इस कार्यक्रम में मंत्री डॉ लोइस मरांडी एवं सरयू राय, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं विकास आयुक्त अमित खरे तथा सांसद-विधायकगण भी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें