दुमका कोर्ट : कुम्हारपाड़ा-शिवसुंदरी रोड के गौरव कुमार ने पड़ोस में रहने वाले संतोष भंडारी, प्रवीण भंडारी व उनकी मां तथा पत्नी के अलावा दो अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरव का कहना है कि ये सभी अभियुक्त उनके घर मे घुस कर खाना बना रही पत्नी के साथ मारपीट की तथा उसके गले से सोने का चेन छीन लिया. मां के साथ भी मारपीट की. पत्नी ने जब चिल्लाया, तो आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें मारपीट की जानकारी दी.
गौरव पहुंचे, मां एवं पत्नी को बचाने की कोशिश की. वे सभी उसके साथ भी मारपीट करने लगे. पुलिस को डायल 100 पर कॉल किया, तो पुलिस आ गई. नगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 157/17 में आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 448, 341, 323, 325, 307, 354, 379, 427, 504, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया.