7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने मसानजोर में छलांग लगा की आत्महत्या

जोंडिस से था पीड़ित, कुछ महीने पूर्व पत्नी की हो गयी थी कैंसर से मौत छोटे-छोटे दो बेटे और एक बेटी हैं घर में, पत्नी की बीमारी ने तोड़ दी थी कमर रानीश्वर : दुमका शहर के नयापाड़ा में रहने वाले चालीस साल के पवन कुमार झा प्रवीण ने मसानजोर डैम में कूदकर आत्महत्या कर […]

जोंडिस से था पीड़ित, कुछ महीने पूर्व पत्नी की हो गयी थी कैंसर से मौत

छोटे-छोटे दो बेटे और एक बेटी हैं घर में, पत्नी की बीमारी ने तोड़ दी थी कमर
रानीश्वर : दुमका शहर के नयापाड़ा में रहने वाले चालीस साल के पवन कुमार झा प्रवीण ने मसानजोर डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली. डैम के पास से उसका सुसाइड नोट, चप्पल एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ है. 22 अक्तूबर को डाॅक्टर को दिखाये जाने के बाद प्रिसक्रिप्शन के पीछे में ही उसने आत्महत्या करने की बात लिखी है. बताया जा रहा है कि मसानजोर डैम में करीब 1:30 बजे एक युवक के कूद कर जान देने का मामला चर्चा में आया. उसे डैम में कूदते समय स्थानीय एक व्यक्ति ने देखा था.
डैम के मध्य भाग में उसके कूदने से वह गहरे पानी में चला गया़ स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और उसे पानी से निकाले की कोशिश की. डैम में वोट चला रहे लोगों को बुलाकर काफी खोजबीन की गयी, पर समाचार भेजे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया था. जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय पवन ने सुसाइड नोट पर स्वेच्छा से आत्महत्या की बात लिखी है़ थाना प्रभारी कन्हैया दास ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है. सूचना मिलने पर युवक को निकालने का काफी प्रयास किया गया,पर डैम में गहरा पानी रहने से उसका पता नहीं चल पाया़ शव निकालने के लिए प्रयास जारी रहेगा. थाना प्रभारी श्री दास ने बताया कि युवक जहां से डैम में कूदा है़ वहां से एक मोबाइल फोन व सुसाइड नोट मिला है़ मसानजोर डैम में अभी पूरा पानी भरा हुआ है़ डैम का जलस्तर करीब 394 फीट है.
जनवरी में कैंसर से पत्नी की हुई थी मौत: मिली जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड में किरानी के रुप में टिकट की बुकिंग करने वाले पवन कुमार झा की पहली पत्नी की मौत बीमारी से शादी के कुछ ही साल बाद हो गयी थी. बच्चों के लालन-पालन के लिए उसने दूसरी शादी की, पर उसे भी कैंसर ने उससे छीन लिया. इस घटना से वह उबरा भी नहीं था कि खुद वह जोंडिंस से ग्रसित हो गया. अपनी बीमारी तथा बच्चों की परवरिश की चिंता उसे सता रही थी. मुहल्ले के कुछ लोगों के मुताबिक दो दिनों से वह घर में ही था. आज वह निकला था और दोपहर बाद मसानजोर पहुंच कर छलांग लगा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें