दुमका : इंडोर स्पोर्ट्स 2017 के सफल आयोजन के लिए जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, महिला एवं पुरुषों के लिए शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, कराटे, बॉडी बिल्डिंग एवं स्पोर्ट्स क्विज के इवेंट कराये जाने पर बल दिया गया. प्रतियोगिता में लगभग 750 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना जतायी गयी. इस प्रतियोगिता में पहली बार बॉडी बिल्डिंग को भी शामिल किया गया.
श्री चौबे ने बताया कि आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन का कार्य इंडोर स्टेडियम में चल रहा है. प्रतियोगिता पांच अक्तूबर को दिन के 10:00 बजे इंडोर स्टेडियम में आरंभ होगी. परिसर का भी उपयोग किया जायेगा. बैठक में बीबी गुहा, कुणाल दास, मुकुल कुमार झा, आरआर मिश्रा, वासुदेव आदि मौजूद थे.