10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में धोखे से एटीएम बदल 40 हजार निकाले

क्राइम. साइबर ठगों ने बिहार की महिला को बनाया शिकार हंसडीहा : बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के सुखिया बढ़ैत गांव की रहने वाली एक महिला रजनी गोस्वामी ने हंसडीहा थाना में धोखे से एटीएम बदलकर चालीस हजार रुपये की निकासी कर लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर […]

क्राइम. साइबर ठगों ने बिहार की महिला को बनाया शिकार

हंसडीहा : बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के सुखिया बढ़ैत गांव की रहने वाली एक महिला रजनी गोस्वामी ने हंसडीहा थाना में धोखे से एटीएम बदलकर चालीस हजार रुपये की निकासी कर लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर क्राइम के इस मामले में हंसडीहा थाना पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. रजनी के मुताबिक 25 सितंबर को वह हंसडीहा स्थित एसबीआइ के ब्रांच में गयी थी और ग्रीन चैनल काउंटर से एटीएम के जरिये अपने खाते से दो हजार रुपये की निकासी की. उस वक्त बैंक में भीड़ भाड़ थी. पीछे कतार में खड़े एक शख्स ने धक्का मार दिया, जिससे उनके हाथ से एटीएम गिर गया.
उन्हें इसका आभाष भी नहीं हुआ. रजनी का ध्यान उस वक्त पैसे को झोला में डालने पर था. पीछे से एक शख्स से आवाज देकर कहा कि आंटी आपका एटीएम गिर गया है. उसने वह एटीएम उठाकर हाथ में थमा दिया. वह एटीएम लेकर घर जाने के लिए एक टेंपो में सवार हुई. कुछ दूर जाने पर ही रजनी के मोबाइल पर 3 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. 13 मिनट बाद दूसरा मैसेज 20 हजार रुपये की निकासी का, अगले मिनट में तीसरा मैसेज 15 हजार रुपये की निकासी का तथा चौथा मैसेज तुरंत बाद दो हजार रुपये के निकासी का आया. जबतक वह कुछ समझ या कर पाती, उनके खाते से चालीस हजार रुपये निकल चुके थे.
बदला एटीएम किसी पप्पू के नाम का
रजनी गोस्वामी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने उन्हें एटीएम सौंपा था, वह उनके नाम वाला एटीएम न होकर किसी पप्पू कुमार यादव के नाम से था. रजनी के मुताबिक उन्हें एक मोबाइल से 25 सितंबर को कॉल किया गया और कहा गया कि आपका एटीएम खो गया है, जिससे चालीस हजार रुपये की निकासी हो गयी है. वह उनके आदमी पर शक न करे. रजनी ने दिये गये आवेदन में बताया कि उन्हें जिस नंबर से फोन किया गया था, उसका नंबर 9934380589 था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें