23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहमंत्री को कलाकार पाइका नृत्य के साथ मंच तक लायेंगे, बैंड बाजे से कस्तूरबा की बच्चियां करेंगी स्वागत

भाजपाइयों ने 100 स्थानों पर की आतिशबाजी दुमका : रघुवर दास सरकार के 1000 दिन पूरे होने और कल केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दुमका आने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के बाबत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के एक सौ स्थानों पर देर शाम आतिशबाजी की और खुशी का इजहार किया. टीन […]

भाजपाइयों ने 100 स्थानों पर की आतिशबाजी

दुमका : रघुवर दास सरकार के 1000 दिन पूरे होने और कल केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दुमका आने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के बाबत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के एक सौ स्थानों पर देर शाम आतिशबाजी की और खुशी का इजहार किया. टीन बाजार चौक पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी स्वयं इस जश्न में शामिल हुईं. तकरीबन आधे घंटे तक चली आतिशबाजी के दौरान जिला अध्यक्ष निवास मंडल, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, डॉ धनंजय मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, लक्ष्मीकांत झा लोकेश, ओम केशरी, अजय गुप्ता, ममता साह, दिनेश सिंह आदि शामिल हुए. रेलवे स्टेशन रोड में पोलिटेक्निक के पास, शिवपहाड़ चौक, पोखरा चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, शिव मंदिर चौक, एलआईसी चौक, टाटा शोरूम चौक, टावर चौक दुधानी,
अन्नपूर्णा मंदिर चौक रसिकपुर, अग्रसेन भवन सराय चौक, कुम्हार पाडा शिव सुंदरी रोड, गिलानपाडा चौक, बक्शी बांध रोड, मारवाड़ी चौक, सोनुवा डंगाल, कानू पाडा व गांधी नगर में आतिशबाजी का यह कार्यक्रम किया गया. इन कार्यक्रमों में मनोज मंडल, केदार मंडल, अमित झा, राहुल झा, रूपेश मंडल, संजीव भगत,अमित रक्षित, प्रिया रक्षित, सतीश राय, संतोष साह, जीतेन्द्र साह, जिम्मी राउत,मलय नाग, मनोज रक्षित, संजय केशरी, मयंक सिंह, विजय दास, जीतेन्द्र दुबे, मुकेश सिंह, राजीव शर्मा, सुरेंद्र केशरी, राजेश सिंह, दीपक मंडल, सोनी हेम्ब्रम, विनीत रॉय, अमित मंडल, गायत्री जायसवाल, रामावतार भालोटिया,दयासागर ओझा, सुनील गुप्ता, संटू दास, हरिहर दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें