35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता व दो बेटियों के शव मिले, पति व सास-ससुर फरार

दुमका. रामगढ़ थानांतर्गत बुढ़ीझिलवा की घटना नोनीहाट(दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंतर्गत बुढी झिलवा गांव में मंगलवार को एक महिला व उसकी दो मासूम बेटियों के शव बरामद हुए हैं. महिला का शव घर के पास ही कटहल के एक वृक्ष पर साड़ी के बने फंदे में झूलता पाया […]

दुमका. रामगढ़ थानांतर्गत बुढ़ीझिलवा की घटना

नोनीहाट(दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंतर्गत बुढी झिलवा गांव में मंगलवार को एक महिला व उसकी दो मासूम बेटियों के शव बरामद हुए हैं. महिला का शव घर के पास ही कटहल के एक वृक्ष पर साड़ी के बने फंदे में झूलता पाया गया, जबकि दो बच्चियों के शव कुएं में तैरते पाये गये. मृतका नीता देवी (23) व उसकी बड़ी बेटी तीन वर्षीय निशा और सात-आठ माह की छोटी बेटी के शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक रौशन गुडिया तथा रामगढ थाना के थाना प्रभारी संजय कुमार व एसआई सोनू चौधरी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विवाहिता व दो बेटियों के…
चार साल पहले हुई थी शादी
बुढीझिलवा निवासी सुभाष कुंवर से नीता की शादी पांच साल पहले हुई थी. पति सुभाष कुंवर, ससुर श्रीपति कुंवर, सास प्रभा देवी सभी इस घटना के बाद से फरार हैं. बुढी झिलवा गांव में सुभाष कुंवर के घर के अगल-बगल में रहनेवाले लोग भी फरार हैं. अन्य पडोसी टोले के ग्रामीण पुलिस मदद कर रहे हैं. नीता का मायका रामगढ़ प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत के ठाढी गांव में है. उसके पिता पिता जयद्रथ मांझी घटना की जानकारी मिलने पर वे बुझ़ी झिलुवा पहुंचे, उन्होंने इसे हत्या का मामला बताया है.
कहा है कि बेटी-नतिनि को मारने के बाद दामाद तथा समधि-समधन ने शव को फंदे से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है.
महिला का शव पेड़ पर लटकता मिला, जबकि मासूम बच्चियों के शव कुएं में तैरते पाये गये
मृतका के पिता ने पति व सास-ससुर पर लगाया हत्या का आरोप
पति सुभाष कुंवर के आसपास के लोग भी घर छोड़कर हुए फरार
ठाढ़ी गांव है मृतका का मायका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें