21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन के शक पर महिला को पीट-पीट कर मार डाला

दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में 60 वर्षीय वृद्ध महिला को पड़ोसी ने डायन बताकर पीट-पीटकर मार डाला. घटना शुक्रवार दोपहर की है. मृतक सिमती हेंब्रम की बेटी रासमुनी किस्कू, दामाद सोमलाल मुर्मू व सहादेव मरांडी ने बताया कि सिमती हेंब्रम घर अकेली थी और खाना बना रही थी. इसी दौरान गांव […]

दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में 60 वर्षीय वृद्ध महिला को पड़ोसी ने डायन बताकर पीट-पीटकर मार डाला. घटना शुक्रवार दोपहर की है. मृतक सिमती हेंब्रम की बेटी रासमुनी किस्कू, दामाद सोमलाल मुर्मू व सहादेव मरांडी ने बताया कि सिमती हेंब्रम घर अकेली थी और खाना बना रही थी. इसी दौरान गांव के ही बाहादी मुर्मू, उसका बेटा कुमीश्वर किस्कू तथा बेटी मीनी किस्कू घर पर घुस कर डायन बताकर उसके साथ मारपीट करने लगे तथा डंडे से सर पर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

परिजन आये, तो भागा : परिजनों ने बताया कि हल्ला-गुल्ला सुन कर जब घर पहुंचे तो सिमती जमीन पर पड़ी हुई थी तथा बाहादी लाठी से उस पर वार किये जा रही थी. हमलोगों को देख कर वे लोग भाग गये. घटना के बाद मसलिया पहुंच कर थाने में इसकी सूचना दी. फिर वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. स्वास्थ्य कर्मी हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. आने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
बेटे की मौत का जिम्मेदार मान रहे थे बाहादी : मृतक के परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व बाहादी के एक बेटे की मौत हो गई थी. वे लोग सिमती को उसका जिम्मेदार मान रहे थे. उनका कहना है कि सिमती डायन है उसी ने उसके बेटे को मारा है. उसके साथ रोज डायन बताकर गाली-गलौज किया जाता था और मारने की धमकी दी जाती थी. जिसकों लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. इसके बाद मामला शांत था पर शुक्रवार को घर आकर लाठी से पीट कर मार डाला. इस संबंध में मसलिया थाना प्रभारी अमित लाकड़ा ने बताया कि महिला को घायल
अवस्था में लाया गया था. महिला की हालत गंभीर थी उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तथा वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. डायन के बारे में जानकारी नहीं है, बयान नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें