रोष. दो माह से अनाज नहीं मिलने पर कार्डधारियों का फूटा आक्रोश
Advertisement
डीलर को घंटों बनाये रखा बंधक
रोष. दो माह से अनाज नहीं मिलने पर कार्डधारियों का फूटा आक्रोश कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर माने, कार्यालय से हटे जामा : दो माह से कार्डधारियों को अनाज नहीं मिलने पर मंगलवार को कार्डधारियों ने डीलर को बंधक बनाकर प्रखंड मुख्यालय ले गये तथा एमओ के हवाले कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. […]
कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर माने, कार्यालय से हटे
जामा : दो माह से कार्डधारियों को अनाज नहीं मिलने पर मंगलवार को कार्डधारियों ने डीलर को बंधक बनाकर प्रखंड मुख्यालय ले गये तथा एमओ के हवाले कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. जानकारी के अनुसार आसनजोर पंचायत अंतर्गत जराटिकर गांव में जनवितरण प्राणाली दुकानदार धनलाल टुडू द्वारा जुलाई एवं अगस्त माह का अनाज ग्रामीणों को नहीं दिया था. जिसको लेकर जराटिकर, पुसाबहियार एवं केन्दुबहियार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान विभूति भूषण यादव के नेतृत्व में डीलर को बंधक बना लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने घंटों डीलर एवं आपूर्ति पदाधिकारी को घेरे रखा. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सखीचंद्र ने ग्राम प्रधान की देखरेख में शीघ्र खाद्यान्न वितरण करने का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने डीलर को छोड़ा. ग्रामीण देवीशल सोरेन, महादेव सोरेन,
चंदन मरांडी, प्रमोद यादव मजनू यादव प्रफुल्ल मरांडी, दिनेश दर्वे, शंकर पुजहर, भुदेश्वर गृही, हरिमोहन दर्वे, किशन दर्वे रामेश्वर मरांडी आदि कार्डधारियों ने बताया कि जुलाई और अगस्त माह खाद्यान्न एवं अगस्त माह का केरोसिन तेल का वितरण डीलर द्वारा नहीं किया गया है. कहा कि पहले भी इस प्रकार का गबन कर चुका है. जिसकी शिकायत पूर्व में कि जा चुका है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. इधर 20 सूत्री सदस्य बिरेन्द्र साव के नेतृत्व में ढोढ़ली पंचायत के कुशमाहा गांव के डीलर फलानंद महतो पर जुलाई अगस्त का अनाज वितरण न करने का आरोप आदिम जनजाति गांव नयाडीह एवं नेमोडीह के ग्रामीणों ने लगाया है और प्रखंड विकास पदाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement