दुमका : विधानसभा चुनाव 2009 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में झाविमो के प्रधान महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को सोमवार को केंद्रीय जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नीशित कुमार की अदालत में पेश किया गया. श्री यादव ने न्यायालय में अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया. वहीं उस वक्त उम्मीदवार रहे प्रशांत मंडल ने भी आरोप से इनकार किया.
विधानसभा चुनाव के दौरान 21 नवंबर 2009 को सरैयाहाट प्रखंड के निर्मल ग्राम के बोर्ड के पीछे झाविमो का चुनावी पोस्टर लगा हुआ मिला था. वहां के अंचलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले में श्री यादव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. वहीं कोठिया चौक के समीप प्रशांत मंडल के गाड़ी में भाजपा का झंडा लगा होने के कारण उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया था. मामले में अगली तारीख चार सितंबर तय की गयी है. उस दिन दोनों को फिर न्यायालय में पेश होना होगा.