दुमका : दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति ने दिसोम मांझी दिगंबर मरांडी की अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छुटू मुर्मू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वाणिज्य कर आयुक्त कुलदीप मंडल शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ दिसोम मांझी थान में पूजा अर्चना कर किया गया.
अवसर पर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक करने, शराब का दुष्प्रभाव व अंधविश्वास से समाज को बचाने तथा आदिवासी संस्कृति, रीति-रिवाज को बचाये रखने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के दौरान समिति के लोगों ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक अवकाश, दिसोम मांझी को टीएसी का सदस्य बनाये जाने, आदिवासी मूलवासी के विकास के लिए बने कानून एवं अधिकार को सख्ती से लागू करने तथा आदिवासी के धर्म कोड की मांग की गयी. कार्यक्रम में बैजनाथ हांसदा, सतीश सोरेन, भैया हांसदा, डॉ नारायण हांसदा, सुरेश चंद्र सोरेन, सनतान किस्कू,
सीताराम मुर्मू, सुभाष चंद्र सोरेन, सुलेमान हांसदा, रामजीत हेंब्रम, दीपक हेंब्रम, सत्येंद्र मुर्मू, इंद्रजीत हेंब्रम, आलेश हांसदा, मोतीलाल मरांडी, सुशील मरांडी, मोहन टुडू, राकेश हेंब्रम, मंगल मुर्मू, चंद्रमोहन हांसदा, दीपक मुर्मू, शोभाकांत सिंह, नाथुराम सिंह, सिकंदर प्रसाद सिंह, अनिल मंडल, भैरव सिंह, झूमरी सोरेन, अंजनी बेसरा, फारेश टुडू, सुमिता मरांडी, रामप्रसाद हांसदा, सुशीला हांसदा, बाबूराम मुर्मू, दुर्गा मुर्मू, भुनेश्वर सिंह, राजेश सोरेन, सुरूंद हेंब्रम, अनिल बेसरा आदि मौजूद थे.