एसकेएमयू. शिबू सोरेन जनजातीय कॉलेज बोरियो को भी मिला संबंधन
Advertisement
सिंडिकेट की बैठक में मेडिकल कॉलेज सहित पांच संस्थानों को मिला संबंधन
एसकेएमयू. शिबू सोरेन जनजातीय कॉलेज बोरियो को भी मिला संबंधन दुमका : सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय में मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें मेडिकल कॉलेज दुमका, मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज बसंतराय, शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय बोरियो, संत जेवियर कॉलेज महारो और मधुस्थली बीएड कॉलेज मधुपुर […]
दुमका : सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय में मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें मेडिकल कॉलेज दुमका, मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज बसंतराय, शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय बोरियो, संत जेवियर कॉलेज महारो और मधुस्थली बीएड कॉलेज मधुपुर को संबंधन प्रदान किया गया. मेडिकल कॉलेज को संबंधन सत्र 2018 के लिये किया गया. जबकि शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय, संत जेवियर कॉलेज महारो और
मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज महारो को सत्र 2017-2020 के लिए संबंधन दीर्धीकरण प्रदान किया गया. मधुस्थली बीएड कॉलेज का संबंधन भी कॉलेज के अनुरोध पर विस्तारित कर दिया गया.
मौके पर प्रतिकुलपति डॉ सरन मुंडा, कुलसचिव डॉ ध्रुवनारायण सिंह, डीएसडब्ल्यू गौरव गांगुली, प्रॉक्टर डॉ शमसादुल्लाह, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ पीपी सिंह, सिंडिकेट सदस्य डॉ रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, गुंजन मरांडी, डॉ धनंजय मिश्रा, डॉ नीरजा दूबे, सुजीत कुमार सोरेन, हरीश कुमार और रंजना कुमारी, एसपी कॉलेज के प्राचार्य गगन कुमार ठाकुर, धमड़ी कॉलेज के प्राचार्य गुरुदेव ठाकुर, विभागाध्यक्ष पीके वर्मा और विनोद कुमार झा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement