25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला में विजेता पांडेय व पुरुष वर्ग में देवीधन टुडू बने चैंपियन

खेलकूद. अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुक्रवार को एसपी कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग में देवीधन टुडू सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत चैंपियन रहे. देवीधन को 40 मी राउंड में 82 अंक प्राप्त हुए थे, जबकि 30 मी में उन्हें 73 अंक प्राप्त […]

खेलकूद. अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुक्रवार को एसपी कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग में देवीधन टुडू सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत चैंपियन रहे. देवीधन को 40 मी राउंड में 82 अंक प्राप्त हुए थे, जबकि 30 मी में उन्हें 73 अंक प्राप्त हुए. पीजी सेंटर के छात्र देवीधन टुडू को कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया. वहीं महिला वर्ग में एएन कॉलेज की विजेता पांडेय रही.
पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर एसपी कॉलेज के राजू मांझी व तीसरे स्थान पर सुबोध बास्की रहे. वहीं महिला वर्ग में पीजी सेंटर की सुहागिनी हेंब्रम व एस्थेर रानी टुडू क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान को हासिल करने में कामयाब रहीं. इंडियन राउंड के इन प्रतिभागियों के अलावा रिकव राउंड में श्वेता पांडेय को भी पुरस्कृत किया गया. श्वेता एसपी महिला कॉलेज की छात्रा है.
अभाव ही बेहतर करने की पैदा करता है ललक
संबोधन में वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया. उन्होंने कहा कि खेल के संसाधन की कमी है, इससे वे वाकिफ हैं. इस कमी को दूर करने की हरसंभव कोशिश हो रही है. खेल का वातावरण तैयार हो रहा है. पठन-पाठन की ही तरह खेल गतिविधि निरंतर हो, खिलाड़ी नियमित अभ्यास करें, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभावों से छात्र विचलित और निराश न हो, क्योंकि अभाव ही हमें बेहतर करने की ललक पैदा करता है. वीसी के अलावा समापन समारोह में प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा, परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार, खेल पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ गगन कुमार ठाकुर, खेल प्रभारी डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ राजीव केरकेट‍्टा तथा पीटीआई अशोक यादव मौजूद थे.
इंडियन राउंड (महिला वर्ग)
प्रथम-विजेता पांडेय, एएन कॉलेज, दुमका
द्वितीय-सुहागिनी हेंब्रम, पीजी सेंटर, दुमका
तृतीय-एस्थेर रानी टुडू, पीजी सेंटर, दुमका
पुरुष वर्ग
प्रथम-देवीधन टुडू, पीजी सेंटर, दुमका
द्वितीय-राजू मांझी, एसपी कॉलेज, दुमका
तृतीय-सुबोध बास्की, एसपी कॉलेज, दुमका
रिकव राउंड
श्वेता पांडेय, एसपी महिला कॉलेज, दुमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें