चोरी का टोकन लेकर एक यात्री पहुंचा शीघ्रदर्शनम को
Advertisement
मंदिर कार्यालय से शीघ्रदर्शनम का रसीद वोल्यूम व टोकन चोरी
चोरी का टोकन लेकर एक यात्री पहुंचा शीघ्रदर्शनम को भनक लगते ही भीड़ का फायदा उठाकर हो गया फरार जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई बासुकिनाथ : मंदिर न्यास समिति कार्यालय से शीघ्रदर्शनम रसीद एवं काफी संख्या में टोकन की चोरी हो गयी है. चोरी हुए शीघ्रदर्शनम रसीद का एक वोल्यूम जिसका सीरियल नंबर 14201 […]
भनक लगते ही भीड़ का फायदा उठाकर हो गया फरार
जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
बासुकिनाथ : मंदिर न्यास समिति कार्यालय से शीघ्रदर्शनम रसीद एवं काफी संख्या में टोकन की चोरी हो गयी है. चोरी हुए शीघ्रदर्शनम रसीद का एक वोल्यूम जिसका सीरियल नंबर 14201 से 14250 तक है. इसका नोटिस मंदिर कार्यालय गेट पर चिपका दिया गया. इसी बीच 14202 नंबर शीघ्रदर्शनम का रसीद एवं टोकन लेकर एक पंडा यात्री शीघ्रदर्शनम गेट पहुंचे. पहले से पता पुलिस को जब इसका पता चला तो मौके का फायदा उठाते ही पुलिस कर्मियों के बीच से वह व्यक्ति भाग निकला.
हालांकि सीसीटीवी फुटेज से उसे पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. मेला प्रभारी सह अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्रदर्शनम रसीद वोल्यूम की जो चोरी हुई है, उसकी जानकारी मंदिर निकास शीघ्रदर्शनम गेट पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को दे दी गयी है. सीओ ने बताया कि दोषी व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मंदिर कार्यालय से शीघ्रदर्शनम टोकन एवं रसीद की चोरी होनी बड़ी बात है, मंदिर कार्यालय कर्मियों की लापरवाही इससे साफ परिलक्षित होती है. ज्ञात हो कि पूर्व के वर्षों में मंदिर चढ़ावे की सोने-चांदी की भी चोरी हो चुकी है. ज्ञात हो शीघ्रदर्शनम एक टोकन की कीमत 300 रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement