21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिथीन का करें बहिष्कार, तभी स्वच्छ होगा संसार

प्रभात अभियान. एसएस विद्या विहार के बच्चे बढ़ते प्रदूषण व इसके घातक प्रभाव से हुए अवगत दुमका : प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार के तहत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को एसएस विद्या विहार में आयोजित हुआ. अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में […]

प्रभात अभियान. एसएस विद्या विहार के बच्चे बढ़ते प्रदूषण व इसके घातक प्रभाव से हुए अवगत

दुमका : प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार के तहत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को एसएस विद्या विहार में आयोजित हुआ. अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्रीरामकृष्ण आश्रम के स्वामी विश्वरूप महाराज और विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार सिंह बबलू ने छात्र-छात्राओं को पॉलिथीन के घातक दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसका बहिष्कार करने की अपील की. स्वामी विश्वरूप ने कहा कि मानव लगातार पॉलिथीन का उपयोग करता जा रहा है, जो धरती को तो प्रदूषित कर ही रहा है.
मनुष्य और मवेशियों को भी बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हमें स्वच्छ संसार-स्वच्छ भारत और स्वच्छ दुमका चाहिए, तो इसका बहिष्कार करना ही होगा और इसकी शुरुआत अपने-अपने घर से ही करनी होगी. यह सुनिश्चित करना होगा कि हर व्यक्ति पॉलिथीन की वजाय कपड़े या जूट के बने थैले का इस्तेमाल करें. इससे पूर्व अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने
पॉलिथीन से हमारे जीवन में पड़ रहे प्रभावों के बारे में बताया और कहा कि प्रभात खबर की इस मुहिम के सहभागी एसएस विद्या विहार के सारे शिक्षक-शिक्षिकायें और छात्र-छात्रायें बनेंगे और पॉलिथीनमुक्त दुमका की परिकल्पना को साकार करेंगे. मौके पर एसएस विद्या विहार के सचिव निशांत विक्रम, शिक्षक मनोज मिश्रा, विश्वंभर झा, मणिधर स्वर्णकार, रवि कुमार, बेणुका देवी, ज्योति झा, अलका सिंह, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे.
पॉलिथीन धरती को प्रदूषित करने के साथ ही साथ मवेशियों के लिये भी है हानिकारक : स्वामी विश्वरूप
बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट में दिखाया, कितना नुकसानदायक है पॉलिथीन
अवसर पर एसएस विद्या विहार के बच्चों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से भी दिखाया कि पॉलिथीन कितना हमारे लिए नुकसानदायक है. बच्चों ने यह भी दर्शाने की कोशिश की कि यह धरती में बड़ी तेजी से कचरे का अंबार पैदा कर रहा है, जिससे निजात पाना संभव नहीं है. न तो इसे जलाकर और न ही धरती में दफनाकर. यह न पानी में घुलेगा और न मिट‍्टी में मिलकर हजारों वर्षों में सड़ेगा. अपनी प्रस्तुतियों से यश राज, मनीष कुमार गुप्ता, विवेक दत्ता, आदिल, अभिषेक शर्मा, प्रीतम कुमार, पीयूष जायसवाल, शिवम सागर, एस राजा, शिप्रा भारती, जूही गुप्ता, निशा कुमारी, प्रिया कुमारी, स्निग्धा दे आदि ने खूब वाहवाही बटोरी.
वहीं सीबीएसइ के पुनरीक्षित पाठ‍्यक्रम के अनुसार पर्यावारण जागरुकता अभियान के तहत नवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा औषधीय एवं विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों की प्रदर्शित किये. इनमें तुलसी, अदरक, हल्दी, गुलाब, बेली, चमेली, नींबू, आम आदि पौधों शामिल थे. अंकित, मधुप्रिया, श्रुतिप्रिया, कौशिक, आकाश, काजल, राकेश रंजन, देव विकास, आनंद, पिंकी, समर, सरोज, इमरान, अमन राज, श्रावणी आदि ने इसमें भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें