14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पर सातवीं के बच्चे को पिटने का आरोप

बच्चे का टीवी देखना नागवार गुजरा, िबना कसूर के दी सजा बच्चे का जांघ व शरीर का अन्य हिस्सा जख्मी पिता ने पुलिस से की शिकायत, मामले में शिक्षक पर कार्रवाई की मांग जामा : उपराजधानी के फसिया डंगाल स्थित प्राइवेट डिसेंट चिल्ड्रेन स्कूल के एक शिक्षक की बर्बरता सामने आयी है. यहां के निजी […]

बच्चे का टीवी देखना नागवार गुजरा, िबना कसूर के दी सजा

बच्चे का जांघ व शरीर का अन्य हिस्सा जख्मी
पिता ने पुलिस से की शिकायत, मामले में शिक्षक पर कार्रवाई की मांग
जामा : उपराजधानी के फसिया डंगाल स्थित प्राइवेट डिसेंट चिल्ड्रेन स्कूल के एक शिक्षक की बर्बरता सामने आयी है. यहां के निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस्माइल हांसदा को बिना कसूर के बुरी तरह से डंडे से पीटा गया है. पिटाई के बाद से छात्र दहशत में हैं. मामला दुमका जिला मुख्यालय से सटे एक गांव की है, जामा के भुटोकोड़िया पंचायत के मनकाचक गांव के रहने वाले राजेंद्र हांसदा का पुत्र इस्माइल हांसदा उक्त निजी स्कूल में कक्षा सातवीं में अध्ययनरत हैं.
वहीं वह उसी स्कूल के कक्षा सांत का क्लास मॉनिटर भी है. पीड़ित छात्र के पिता राजेंद्र हांसदा ने बताया कि बीते शनिवार की संध्या 6 बजे करीब सभी शिक्षक व छात्र स्कूल में टीवी देख रहे थे. क्रम में स्कूल के संचालक लुखीराम हांसदा नशे की हालत में आकर छात्र इस्माइल हांसदा को बुलाकर सबके समक्ष डंडे से पिटाई कर दी. जिससे बच्चे के जांघ व शरीर के अन्य हिस्सों गहरी चोटें आयी है.
कहते हैं शिक्षक
शिक्षक लुखीराम हांसदा ने बताया कि इस्माइल हांसदा ने छोटे बच्चे कक्षा वन के छात्र को मारा था. जिसके लिए उसे सिर्फ बोला गया था कि वह छोटे बच्चों के साथ मारपीट ना करें. अन्यथा उसके परिजन को इसकी शिकायत की जायेगी.
आधी रात को घरवालों को मिली जानकारी
पीड़ित छात्र किसी तरह से अपने बैड पर आया. आधी रात बीत जाने के बाद इस्माइल हांसदा किसी शिक्षिका की मदद से अपने घर में फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. दूसरे दिन पीड़ित के पिता स्कूल आकर उसकी स्थिति को देखकर काफी चिंतित हुए. पिता राजेंद्र हांसदा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से बेटे को लेकर मुफस्सिल थाना दुमका में एक आवेदन देकर स्कूल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. पीड़ित के पिता श्री हांसदा ने बताया कि इस्माइल हांसदा 2014 से कालाजार से ग्रसित है. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा से काराया जा रहा है. वह पूरी तरह से अस्वस्थ है. जिसके बारे में विद्यालय परिवार को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था. संचालक लुखीराम हांसदा जो स्वयं सरकारी मध्य विद्यालय हरिपुर में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उक्त विद्यालय की देखरेख उनकी पत्नी सह पूर्व मुखिया प्रेमलता करती आ रही हैं. पीड़ित के पिता श्री हांसदा ने कहा कि थाना के साथ-साथ उपायुक्त, मुख्यमंत्री, प्रतिपक्ष के नेता, पुलिस अधीक्षक एवं हरिपुर पंचायत के मुखिया को आवेदन देकर दोषी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें