शिकारीपाड़ा : प्रखंड के गुजिशिमल से मुडायाम होते हुए गंध्रकपुर तक 5 किमी पथ जर्जर होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों के अनुसार यह पथ दो दशक पहले ग्रेड एक बनी थी. अब मरम्मत के अभाव में जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. इस पथ का उपयोग गंध्रकपुर, मुड़ायाम , दरबारपुर, बेहडा सहित कई गांवों के ग्रामीण गुजिशिमल आने जाने के लिये करते हैं.
ग्रामीण सुनील मरांडी, ब्रेनटीयुस हांसदा, विलियम मरांडी, सनातन हांसदा, रायल मरांडी आदि ने बताया कि इस पथ पर बरसात के दिनों में जगह-जगह कीचड़ हो जाता है. जिससे बाइक व साइकिल से चलने में काफी परेशानी होती है. इस पथ के निर्माण के लिए पंचायत से जिला तक गुहार लगायी है.